डोईवाला: शुगर मिल के गोदाम में पानी टपक रहा है. ऐसे में मिल प्रशासन को चीनी को सुरक्षित रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि पैसे की कमी की वजह से चीनी मिल के गोदाम का मेंटिनेंस नहीं हो पा रहा है. ऐसे में पानी के रिसाव की वजह से गोदाम में रखी चीनी को बचा पाना मिल प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है.
दरअसल, डोईवाला चीनी मिल के गोदाम का टीन शेड काफी पुराना हो चुका है. टीन शेड में कुछ जगहों पर छेद हो गए हैं. बारिश के दौरान इन छेदों से मिल के गोदाम में पानी टपक रहा है. ऐसे में मिल प्रशासन को चीनी खराब होने का डर भी सता रहा है. जो चीनी बिक्री के लिए गई थी उसमें नमी होने के कारण खरीदार ने वापस कर दिया. वहीं, शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने कहा कि काफी समय तक गोदाम बंद होने से उसके भीतर सीलन पैदा हो गई है. फिलहाल चीनी को बचाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं.