उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार, जानिए मतदान के दिन कैसा रहेगा मौसम - बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं.

Uttarakhand weather report
बारिश और बर्फबारी के आसार

By

Published : Feb 8, 2022, 5:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ बदलने का असर उत्तराखंड में देखने को मिलेगा. ऐसे में बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. हालांकि, 10 से 14 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 10 फरवरी से प्रदेश में तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. हालांकि, 15 फरवरी को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 9 फरवरी बुधवार को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकांश जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका है.

पढ़ें-Uttarkashi Snowfall: हर्षिल और सांकरी में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

विक्रम सिंह ने बताया कि 10 फरवरी से 14 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. जिससे तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. उसके बाद 15 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है और कई स्थानों पर हल्के बादल छाये रहेंगे. 14 फरवरी को मतदान के दिन मौसम साफ रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details