उत्तराखंड

uttarakhand

रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान, लोगों को दीपावली तक की दी मोहलत

By

Published : Nov 10, 2020, 6:47 PM IST

ऋषिकेश में रेलवे ने अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया और त्योहार देखते हुए लोगों को दिपावली तक खुद अतिक्रमण हाटने का समय दिया.

Rishikesh News
रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान

ऋषिकेश: रेलवे ने अपनी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मंगलवार को रेलवे की टीम गंगा नगर के पास जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों की गुहार पर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल मौके पर पंहुचे और रेलवे के अधिकारी से बात कर लोगों को दीपावली तक अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई है.

रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान.

ये भी पढ़ें:सब्जी मंडी में चिन्हित अतिक्रमण पर चला जेसीबी, व्यापारियों ने एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप

ऋषिकेश से रायवाला के बीच गंगानगर में रेलवे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अधिकारी जेसीबी के साथ पहुंचे. पहले दिन जेसीबी के पहुंचते ही राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल मौके पर पहुंचे. उन्होंने त्योहार नजदीक होने की बात कहकर अधिकारियों से फिलहाल कार्रवाई रोकने का अनुरोध किया और लोगों को दिपावली तक अतिक्रमण खुद हटाने को कहा. हालांकि इस दौरान जेसीबी ने 4 झोपड़ियों को तोड़ दिया और स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग ने उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details