उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन तो बना, कर्मचारियों के लिए नहीं बनाए क्वार्टर - रेल कर्मचारियों ने मांगे क्वार्टर

हमारे देश में सरकारी काम कैसे बेतरतीब होता है इसकी बानगी ऋषिकेश में दिखाई दी है. यहां रेलवे स्टेशन तो बन गया, लेकिन कर्मचारियों के रहने के लिए क्वार्टर ही नहीं बनाए गए. परेशान कर्मचारियों ने क्वार्टर की मांग उठाई है.

Rishikesh
ऋषिकेश में रेल कर्मियों के लिए नहीं बने क्वार्टर.

By

Published : Sep 1, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 11:47 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन को भव्य रूप दिया गया है. लेकिन यहां पर रेलवे के कर्मचारियों के रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बैठक कर कर्मचारियों को हो रही दिक्कतों को जल्द दूर करने के लिए रूपरेखा तैयार की.

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को काफी बड़े एरिया में बनाया गया है, जिसे भव्य रूप दिया गया है. रेलवे स्टेशन काफी खूबसूरत, अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से सुसज्जित है. लेकिन स्टेशन को बनाते समय रेलवे के कर्मचारियों की अनदेखी की गई. इस कारण रेलकर्मी काफी परेशान हैं. दरअसल, योग नगरी रेलवे स्टेशन में रेल कर्मियों के लिए क्वार्टर की व्यवस्था नहीं की गई है. कर्मचारियों को अन्य स्थानों पर महंगे किराए पर घर लेकर रहना पड़ रहा है. वर्तमान में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर 200 से अधिक रेलकर्मी कार्य कर रहे हैं.

ऋषिकेश में रेल कर्मियों के लिए नहीं बने क्वार्टर

पढ़ें-NIM में बना देश का पहला इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग सेंटर

नॉर्दर्न रेलवे मेंस के शाखा सचिव उग्रसेन सिंह ने बताया कि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन परिसर में कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था न होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. बैठक में यूनियन के द्वारा यह मुद्दा उठाया गया है. जल्द ही कर्मचारियों के हितों के लिए रेलवे के अधिकारियों के समक्ष बात रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर खाने-पानी की व्यवस्था भी फिलहाल नहीं है. इसको लेकर भी डीआरएम मुरादाबाद से बात की जाएगी.

Last Updated : Sep 1, 2021, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details