ऋषिकेश:योग नगरी मेंगंगा में राफ्टिंग करने का शौक रखने वाले पर्यटकों को अब दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि भारी बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए 1 जुलाई से 31 अगस्त तक राफ्टिंग के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी बीच अगर कोई भी कंपनी राफ्टिंग कराती हुई पकड़ी गई, तो संबंधित कंपनी के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ने से राफ्टिंग पर लगा ब्रेक, नियमों की अवहेलना पर होगी ये कार्रवाई
ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ने से राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है. वहीं, कोई भी कंपनी राफ्टिंग कराते हुए नियमों की अवहेलना करेगी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा की दृष्टि से राफ्टिंग पर लगा प्रतिबंध:हर साल बरसात के महीने में गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से राफ्टिंग पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंध लगा दिया जाता है. इस बार भी गंगा का जलस्तर भारी बारिश के चलते बढ़ गया है, इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए राफ्टिंग पर 1 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिबंध लगा दिया है. उम्मीद है कि 1 सितंबर से गंगा का जलस्तर घटने पर फिर से राफ्टिंग को शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में यह दो महीने राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों को निराश करेंगे. वहीं, राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने राफ्टिंग कराने वाली सभी कंपनियों के संचालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में उफान पर गंगा, अगले दो दिनों तक राफ्टिंग पर लगाई गई रोक
नियमों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई:पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह ने बताया कि हर साल बरसात के दौरान गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से दो महीने के लिए राफ्टिंग पर ब्रेक लगाया जाता है. इस बार भी भारी बारिश होने से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में राफ्टिंग करना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए 1 जुलाई से 31 अगस्त तक राफ्टिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, अगर इन 2 महीनों में कोई भी कंपनी राफ्टिंग करने का जोखिम उठाते हुए पकड़ी जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:राफ्टिंग के दौरान नहीं होगा गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल, ऋषिकेश पुलिस ने किया बैन