उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा मिलते ही उत्तराखंड बीजेपी कार्यालय में रखी गई कुरान

बीजेपी कार्यालय के पुस्तकालय में पाक कुरान रखे जाने को पीएम मोदी के चुनाव जीतने के बाद दिए गए भाषण से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

Uttarakhand BJP office

By

Published : May 27, 2019, 7:45 PM IST

Updated : May 27, 2019, 9:03 PM IST

देहरादून: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के पुस्तकालय में करीब 2 साल बाद कुरान रखी गई है. इस पुस्तकालय का उद्घाटन साल 2017 में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया था. हालांकि यहां पहले से ही हिंदू धर्म के कुछ धार्मिक ग्रंथ रखे हुए थे.

उत्तराखंड बीजेपी कार्यालय में रखी गई कुरान

पढ़ें- गंगा आरती के आधुनिकिकरण से नहीं एतराज, पौराणिक महत्ता में नहीं होगा बदलाव: गंगा सभा

बीजेपी कार्यालय के पुस्तकालय में पाक कुरान रखे जाने को पीएम मोदी के चुनाव जीतने के बाद दिए गए भाषण से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बता दें कि लोकसभा में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद सदन के केंद्रीय कक्ष में पीएम मोदी ने 17वीं लोकसभा में जीतकर आए नए सांसदों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने एनडीए के सांसदों को नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि इस बार अल्पसंख्यकों का भरोसा जीता जाएगा. इस बार सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास भी हासिल करेंगे. शायद यही कारण है कि बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में कुरान रखी गई है.

बीजेपी मुख्यालय के पुस्तकालय में कुरान रखे जाने के मामले में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने बताया जब इस पुस्तकालय का उद्घाटन हुआ था तब सारी चीजें उपलब्ध नहीं थी. लेकिन मन था कि यहां सारी पुस्तकें मौजूद हों. हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सभी धर्मों के पवित्र ग्रंथ रखे जाने की बात कही थी. रमजान का पाक महीना चल रहा है, जिसको देखते हुए यहां कुरान रखी गई है.

पढ़ें- 'बुरे तरीके से हारने पर हरीश रावत को याद आए बाबा केदारनाथ'

देश में दो तरह का इस्लाम...
शादाब शम्स ने बताया कि देश में दो तरह का मजहब नजर आने लगा है. पहला अल्लाह का इस्लाम और दूसरा मुल्ला का इस्लाम. अल्लाह का इस्लाम अमन सिखाता है, प्यार मोहब्बत सिखाता है, लेकिन मुल्ला का इस्लाम लोगों को आतंकवाद सिखाता है. आज का हिन्दुस्तान भगवत गीता, वेद पुराण, बाइबल, गुरु ग्रंथ साहिब और कुरान सभी पढ़ता है. इन सभी में एक ही ज्ञान है.

हिंदूस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिन्दू या हिंदी है
शादाब शम्स ने बताया कि जब यहां को लोग सऊदी जाते हैं तो वहां पूछा जाता है कि आप हिंदी हैं तो हम जवाब में हां कहते है. हिंदी और हिंदू अलग-अलग नहीं है. हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है या फिर हिंदी है, जो लोग देश को बांटने की राजनीति करते हैं उनको ये बात समझना पड़ेगा. बीजेपी बांटने की राजनीति नहीं करती बल्कि जोड़ने की राजनीति करती है.

Last Updated : May 27, 2019, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details