उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर, डॉक्टरों की टीमें तैनात - उत्तराखंड कोरोना मरीजों की संख्या

देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के 60 कमरे वाले हॉस्टल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां पर डॉक्टरों की टीम भी तैनात कर दी गई है.

dehradun news
क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 4, 2020, 1:40 PM IST

देहरादूनःदुनियाभर में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस अब उत्तराखंड में भी पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देख सरकार के सहयोग के लिए कुछ विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थान भी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में पंतनगर यूनिवर्सिटी के बाद अब देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने भी अपना 60 कमरों का एक हॉस्टल सरकार को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए दे दिया है. इस सेंटर में सरकारी डॉक्टरों के साथ नर्स और फार्मासिस्ट समेत पूरी एक टीम तैनात की गई है.

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर.

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में डॉक्टरों की टीम कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल और देखरेख के लिए 24 घंटे मौजूद है. 60 कमरों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाने-पीने की व्यवस्था का जिम्मा भी यूनिवर्सिटी ने ही लिया है. मकसद कोरोना वॉरियर डॉक्टरों की देखरेख में उचित खान-पान का ख्याल रखा जा सके.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने संकट से निपटने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था. सरकार ने उनके प्रस्ताव में हामी भरी है. जिसके बाद यूनिवर्सिटी की ओर से 60 कमरों के भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए सरकार को सौंप दिया है.

उधर, यूनिवर्सिटी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात डॉक्टरों ने कहा कि यहां पर संदिग्ध लोगों के स्वास्थ्य लक्षणों के मुताबिक प्रारंभिक जांच पड़ताल की जाएगी. जिसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. साथ ही मरीजों के इलाज के लिए एक विशेषज्ञों की टीम मौजूद भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details