देहरादूनःदुनियाभर में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस अब उत्तराखंड में भी पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देख सरकार के सहयोग के लिए कुछ विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थान भी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में पंतनगर यूनिवर्सिटी के बाद अब देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने भी अपना 60 कमरों का एक हॉस्टल सरकार को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए दे दिया है. इस सेंटर में सरकारी डॉक्टरों के साथ नर्स और फार्मासिस्ट समेत पूरी एक टीम तैनात की गई है.
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में डॉक्टरों की टीम कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल और देखरेख के लिए 24 घंटे मौजूद है. 60 कमरों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाने-पीने की व्यवस्था का जिम्मा भी यूनिवर्सिटी ने ही लिया है. मकसद कोरोना वॉरियर डॉक्टरों की देखरेख में उचित खान-पान का ख्याल रखा जा सके.