देहरादून: राजधानी के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी विद्यालय तक के बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की पौष्टिकता का आंकलन ऑडिट से किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने धर्मनगरी हरिद्वार और उधमसिंह नगर के 8 ब्लॉकों में मिड डे मील योजना के तहत भोजन की गुणवत्ता का ऑडिट करने के लिए उसाटा (उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण) को प्रस्ताव भेजा है.
चुनाव के लिए लगाई गयी आचार संहिता खत्म होने के बाद ब्लॉक स्तर पर ऑडिट का कैलेंडर जारी किया जाएगा. बता दें कि उसाटा की ओर से हरिद्वार के रुड़की, लक्सर, नारसन और भगवानपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में मिड डे मील योजना का ऑडिट किया जाएगा. वहीं, उधम सिंह नगर के जसपुर, रुद्रपुर, काशीपुर और बाजपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में उसाटा मिड डे मील योजना का ऑडिट करेगा.