देहरादून:मॉनसून की दस्तक के बाद से ही वन्यजीवों का आबादी वाले क्षेत्रों में रुख करने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत मंगलवार को डोईवाला के नागल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय ग्रामीणों की नजर खेत से गुजरते साढ़े 16 फीट लंबे पाइथन पर पड़ी.
16 फीट बरमिस पाइथन देख डरे ग्रामीण. पढ़ें-रामनगर: खेत में काम कर रहे युवक को विषैले सांप ने काटा
शुरुआत दौर में तो स्थानीय ग्रामीणों ने इसे एक लंबे आकार का सामान्य सरीसृप जैसा समझा, लेकिन जब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संपर्क साधने पर आनन-फानन में वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह एक साढ़े 16 फिट लम्बा बरमिस पाइथन है.
वहीं, वन विभाग की रेस्क्यू टीम से मिली जानकारी के अनुसार, बरमिस पाइथन को मौके से रेस्क्यू कर सुरक्षित राजाजी राष्ट्रीय पार्क के जंगलों में छोड़ दिया गया है.