ऋषिकेश: वीरभद्र के पास स्थित बैराज कॉलोनी के बिजली घर में एक विशालकाय अजगर दिखने से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा. अजगर की लंबाई 20 फीट से ज्यादा बताई जा रही है.
बिजली घर में 20 फीट लंबा अजगर निकलने से मची अफरा-तफरी, कर्मचारियों के उड़े होश - अजगर
20 फीट लंबा अजगर दिखने की खबर से वहां अफरा-तफरी मच गई. बिजली विभाग के अधिकारियों ने तुरंत मामले की सूचना वन विभाग की टीम को देकर रेस्क्यू टीम को बुलाया.
बिजली घर में निकला अजगर
जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग का एक कर्मचारी किसी काम से बिजली घर में रखे तारों के पास गया. तभी उसने बिजली के तारों के ऊपर एक विशालकाय अजगर को देखा. जिस पर उसने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी.