उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी जन शिकायतों की मॉनिटरिंग, सीएम आवास में बनाई जाएगी पुष्प वाटिका - Janata Darbar of CM Dhami

मुख्यमंत्री सीएम धामी ने जनता की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम ने सुनी जन समस्याएं

By

Published : Dec 17, 2022, 4:43 PM IST

देहरादून: जनता की शिकायतों और समस्याओं के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami)ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त सभी जन शिकायतों की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी. अधिकारी पूरी गंभीरता से सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता से करें.

मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी की शिकायतों को पूरी गंभीरता से सुना. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन्हें यथाशीघ्र सबंधित विभागों को भेजा जाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में ट्यूलिप की 13 प्रजातियों का रोपण भी किया, जिसमें बैंगनी एवं काले रंग के ट्यूलिप की प्रजाति भी शामिल है. पिछले साल मुख्यमंत्री आवास परिसर में ट्यूलिप की 07 प्रजातियों का रोपण किया गया था.
ये भी पढ़ें-'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'

मुख्यमंत्री ने उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित से मौनपालन की जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि मौनपालन को और अधिक बढ़ावा दिया जाने की बात कही. तो वहीं, उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित ने बताया कि पिथौरागढ़ में साल 2017 में बनाये गये ट्यूलिप गार्डन बनाया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस बार मुख्यमंत्री आवास परिसर में अलग से पुष्प वाटिका बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details