उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: हाउस टैक्स को लेकर मलिन बस्ती के लोगों में रोष, नगर आयुक्त का किया घेराव - देहरादून पर्व विधायक राजकुमार

देहरादून नगर निगम द्वारा लगातार बढ़ाये जा रहे हाउस टैक्स को लेकर मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि नगर निगम ने धीरे-धीरे टैक्स बढ़ाकर कई गुना कर दिया है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Dehradun Slum news
Dehradun Slum news

By

Published : Feb 5, 2020, 7:30 PM IST

देहरादून: हाउस टैक्स बढ़ाने के विरोध में मलिन बस्तियों के लोगों ने पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में नगर निगम में प्रदर्शन कर नगर आयुक्त का घेराव किया. हाउस टैक्स को कम करने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही मलिन बस्ती में जबरन तोड़फोड़ को लेकर नगर आयुक्त के समक्ष रोष जताया.

उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों का हाउस टैक्स लगातार बढ़ाया जा रहा है, कम करने के लिए कहा है और अगर हाउस टैक्स कम नहीं किया जाता है, तो सभी मलिन बस्ती के लोग आंदोलनरत होंगे.

बढ़े हाउस टैक्स को लेकर मलिन बस्तियों के लोगों में रोष.

नगर निगम कार्यालय पहुंचे मलिन बस्तियों के लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम लगातार हाउस टैक्स बढ़ा रहा है. नगर निगम ने धीरे-धीरे टैक्स बढ़ाकर कई गुना टैक्स कर दिया है. जिस कारण मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग गरीब हैं, जिसके चलते कई गुना बढ़ा हुआ टैक्स जमा नहीं कर सकते हैं. इसलिए टैक्स को कम करने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें- रुड़की: दौलत पाने के लिए बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, 10 लाख रुपये में तय किया था सौदा

पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि मलिन बस्ती के लोग यहां कई सालों से निवास कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम ने हाउस टैक्स के नाम पर कई गुना टैक्स बढ़ा दिया है. इसके साथ मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को भयभीत किया जा रहा है कि बस्तियों को उखाड़ा जाएगा. जिसके चलते नगर आयुक्त को बढ़े टैक्स को लेकर ज्ञापन सौंपा है. अगर हॉउस टैक्स कम नहीं करते हैं तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details