उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महासू देवता को पांचवा धाम बनाने की मांग ने पकड़ा तूल, सैकड़ों युवाओं ने किया सचिवालय का घेराव - उत्तराखंड पर्यटन

चकराता के महासू देवता मंदिर को पांचवा धाम बनाने की मांग को लेकर सैंकड़ों युवाओं ने देरहदून में सचिवालय का कूच किया. युवाओं ने महासू देवता को पांचवा धाम घोषित न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

महासू देवता को पांचवा धाम बनाने की मांग.

By

Published : Aug 21, 2019, 7:04 AM IST

देहरादून: चकराता के हनोल मंदिर (महासू) को पांचवा धाम बनाने की मांग तेज हो गई है. जिसको लेकर चकराता विधानसभा के सैकड़ों युवाओं ने राजधानी पहुंचकर सचिवालय कूच किया. जहां पर भारी संख्या मौजूद पुलिस बल ने बेरिकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका.

महासू देवता को पांचवा धाम बनाने की मांग.

पढ़ें:चंपावत: बग्वाल मेले के दूसरे दिन निकली मां बाराही की शोभा यात्रा

सचिवालय घेराव से पहले सभी प्रदर्शनकारी देहरादून के परेड ग्राउंड में इकट्ठा हुए हुए. जहां पर एक सभा का आयोजन कर हनोल स्थित महासू देवता को पांचवा धाम बनाने की मांग तेज की.

जौनसार बावर एकता मंच के उपाध्यक्ष राकेश तोमर ने कहा कि अपनी मांग को लेकर बीते साल 20 दिसंबर को भी महा रैली का आयोजन किया गया था. सरकार की तरफ से आश्वासन के बावजूद भी उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार महासू देवता को पांचवा धाम घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन किए गए. लेकिन, हमारी मांगों को लगातर अनसुना किया जा रहा है. उनका कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही महासू देवता को पांचवा धाम घोषित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, सभा के दौरान आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने चकराता विधायक और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित विकासनगर से बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान की तरफ से आंदोलनकारीयों का समर्थन नहीं किये जाने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details