उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग के आदेश से मचा बवाल, व्यवस्था बनाने के नाम पर मिनिस्ट्रियल अधिकारियों को दी कमान - Uttarakhand Teachers Association

उत्तराखंड शिक्षा विभाग की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब शिक्षा विभाग के नये आदेश से बवाल मचा हुआ है. यहां व्यवस्था बनाने के नाम मिनिस्ट्रियल संवर्ग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. जिसके बाद शिक्षा विभाग के भीतर स्थितियां और भी ज्यादा पेचीदा हो जाएंगी.

Etv Bharat
शिक्षा विभाग के आदेश से मचा बवाल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2023, 9:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी के एक आदेश ने महकमे में हड़कंप मचा दिया है. दरअसल, बीरोंखाल की खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न विद्यालयों में कार्यवाहक संस्थाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का आदेश किया है. विभागीय स्तर पर हुए इस अटपटे आदेश से एक तरफ जहां शिक्षक हैरान हैं तो राजकीय शिक्षक संघ ने इस पर सख्त रुख अपनाया है.

उत्तराखंड में राजकीय शिक्षक संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. अपने इसी आंदोलन के तहत संघ के आह्वान पर प्रदेश भर में शिक्षकों ने विभिन्न विद्यालयों से प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार भी छोड़ दिया है. बड़ी बात यह है कि शिक्षकों के इस कदम से पूरे शिक्षा विभाग में व्यवस्थाएं चरमरा गई है. उधर राजकीय शिक्षक संघ का उस समय पारा और भी चढ़ गया जब पौड़ी जिले में बीरोंखाल की खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को ही विद्यालयों में कार्यवाहक संस्थाध्यक्ष नामित कर दिया.

पढे़ं-जिस SAMबहादुर को याद कर रही दुनिया, देहरादून में मिट रही उसकी यादें, बंद होने पर कगार पर इकलौती निशानी

खंड शिक्षा अधिकारी का यह अटपटा आदेश किसी के भी गले नहीं उतर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि विद्यालय में कार्यवाहक संस्थाध्यक्ष का सर्वोच्च पद किसी वरिष्ठ शिक्षक को देने के बजाय मिनिस्ट्रियल संवर्ग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा यह आदेश नियम अनुसार सही नहीं है. प्रशासनिक अधिकारी ग्रेड पे के लिहाज से शिक्षकों से निम्नतर हैं. उन्होंने कहा भले ही मिनिस्ट्रियल संवर्ग के प्रशासनिक अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दे दी गई हो, लेकिन यह प्रशासनिक अधिकारी शिक्षकों को कोई आदेश नहीं दे सकते, ना तो इन्हें शिक्षकों को कोई आदेश देने का अधिकार है. ना ही शिक्षकों द्वारा उनके आदेश का पालन किया जाएगा.

पढे़ं-जिस ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में दिया दर्द, उसी के 'टनलमैन' ने लौटाई चेहरों पर मुस्कान, दुनियाभर में छाये डिक्स

हालांकि, दिए गए इस आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है की मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालयों में व्यवस्था बनाने के लिए इन पदों पर तैनाती के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी जा रही है. सवाल यह बड़ा है कि आखिरकार प्रशासनिक अधिकारी अपने से अधिक ग्रेड पे वाले शिक्षकों को कैसे आदेश जारी कर पाएंगे.

पढे़ं-सिलक्यारा, ऑगर, रैट माइनिंग...वो नाम जिनको उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन ने दी पहचान, क्या आपने पहले सुने थे?

इस मामले में राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह ने कहा संघ के आह्वान पर प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार शिक्षकों द्वारा छोड़ा गया है. यदि अब प्रशासनिक अधिकारी इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं तो शिक्षक अब अपना पूरा ध्यान शैक्षणिक कार्यों में लगाएंगे. शैक्षणिक कार्य के अलावा कोई दूसरा काम नहीं करेंगे. जाहिर है कि इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में शिक्षकों और महकमे के अधिकारियों के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिलेगी. जाने अनजाने खंड शिक्षा अधिकारी के इस आदेश से प्रदेश में शिक्षा विभाग के भीतर स्थितियां और भी ज्यादा पेचीदा हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details