डोइवाला: गन्ने की पेराई सत्र का आधा महीना बीत गया है, बावजूद इसके शुगर मिल ने गन्ना किसानों के 10 करोड़ 72 लाख रूपये का भुगतान अभी तक नहीं किया है. जिसके चलते किसानों में शुगर मिल के खिलाफ आक्रोश है. जबकि इससे पहले मिल प्रशासन ने किसानों को गन्ना पेराई सत्र के शुरू होने के एक हफ्ते के भीतर बकाया भुगतान देने का भरोसा दिलाया था. जिस कारण किसानों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है.
किसानों का भुगतान न होने के कारण वे अब आंदोलन को मजबूर हो गये हैं.किसानों का कहना है कि भुगतान न होने से की वजह से उनका घर चलाना तक मुश्किल हो गया है. किसानों का कहना है कि ये उनकी आय का एकमात्र साधन है. अब गन्ना बेचने के बाद भी उन्हें उनका भुगतान नहीं मिल पा रहा है. कई बार गन्ना किसान प्रशासन से गन्ने के भुगतान की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक उन्हें झूठे वादों और दिलासों से सिवा कुछ नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है.