उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बकाया भुगतान की मांग को लेकर परेशान गन्ना किसान, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - farmers agitation for payment of cane dues

किसानों का भुगतान न होने के कारण वे अब आंदोलन को मजबूर हो गये हैं.किसानों का कहना है कि भुगतान न होने से की वजह से उनका घर चलाना तक मुश्किल हो गया है. किसानों का कहना है कि ये उनकी आर्थिकी का एकमात्र साधन है.

protest-of-sugarcane-farmers-in-doiwala
बकाया भुगतान की मांग को लेकर परेशान गन्ना किसा

By

Published : Dec 16, 2019, 4:36 PM IST

डोइवाला: गन्ने की पेराई सत्र का आधा महीना बीत गया है, बावजूद इसके शुगर मिल ने गन्ना किसानों के 10 करोड़ 72 लाख रूपये का भुगतान अभी तक नहीं किया है. जिसके चलते किसानों में शुगर मिल के खिलाफ आक्रोश है. जबकि इससे पहले मिल प्रशासन ने किसानों को गन्ना पेराई सत्र के शुरू होने के एक हफ्ते के भीतर बकाया भुगतान देने का भरोसा दिलाया था. जिस कारण किसानों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है.

बकाया भुगतान की मांग को लेकर परेशान गन्ना किसान.

किसानों का भुगतान न होने के कारण वे अब आंदोलन को मजबूर हो गये हैं.किसानों का कहना है कि भुगतान न होने से की वजह से उनका घर चलाना तक मुश्किल हो गया है. किसानों का कहना है कि ये उनकी आय का एकमात्र साधन है. अब गन्ना बेचने के बाद भी उन्हें उनका भुगतान नहीं मिल पा रहा है. कई बार गन्ना किसान प्रशासन से गन्ने के भुगतान की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक उन्हें झूठे वादों और दिलासों से सिवा कुछ नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है.

पढ़ें-देहरादून: CIRT की जांच में टाटा मोटर्स की बसों में पाई गई गड़बड़ी, लौटाई जाएंगी सभी बसें

मामले पर बोलते हुए डोइवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि कैबिनेट से पैसों को मंजूरी मिल चुकी है और मिल प्रशासन की ओर से कागजी कार्रवाई के बाद जल्द गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details