उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में नई जेल बनाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, पर्वतीय शैली में होगी तैयार - मुख्य सचिव उत्पल कुमार

पिथौरागढ़ में नई जेल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इसकी जानकारी मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने दी. साथ ही बताया कि जेल पर्वतीय शैली में तैयार किया जाएगा.

pithoragarh
पिथौरागढ़ में नई जेल की मंजूरी

By

Published : Dec 12, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 9:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की जेलों में कैदियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पिथौरागढ़ में नई जेल बनाई जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की सचिवालय में गृह विभाग की बैठक के दौरान नई जेल के लिए मंजूरी दी गई. साथ ही इस जेल को पिथौरागढ़ में पर्वतीय शैली में तैयार किया जाएगा.

प्रदेश की जेलों पर बढ़ते दबाव ने जेलों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है. इसी को देखते हुए पिथौरागढ़ में नई जेल बनाए जाने को लेकर प्रयास किये जा रहे थे. पिथौरागढ़ में जेल बनाए जाने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन तमाम अड़चनों के चलते इस पर काम नहीं हो पा रहा था. ऐसे भी अब पिथौरागढ़ में नई जेल को लेकर आए प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है.

पिथौरागढ़ में नई जेल की मंजूरी

ये भी पढ़ें:CAB : हिंसक विरोध से निपटने को त्रिपुरा में सेना तैनात, पांच हजार जवान भेजे

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई गृह विभाग की बैठक में इस पर चिंतन किया गया. खास बात ये है कि पिथौरागढ़ में बनने वाली जेल को पर्वतीय शैली में तैयार किया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों के आवास भी जेल परिसर के साथ ही बनाए जाएंगे. फिलहाल इस प्रस्ताव को शासन स्तर पर मंजूरी दी जा चुकी है. इस प्रस्ताव में बजट पहले ही पास किया जा चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही पिथौरागढ़ में नई जेल बनेगी, जिसके बाद प्रदेश भर की जेलों में बढ़ रहे दबाव को कम किया जा सकेगा.

Last Updated : Dec 12, 2019, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details