देहरादून:उत्तराखंड शैक्षिक सेवा के शैक्षिक संवर्ग के कर्मचारियों को विभागीय चयन समिति की संस्तुति के बाद राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर स्थायी रूप से पदोन्नति दे दी गई है. इसके साथ ही तत्कालिक प्रभाव से पदस्थापित किये जाने की राज्यपाल द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई है. प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति होने के बाद वेतनमान ₹78,8007/- ₹2,09,200/- ग्रेड पे हो गया है. इसके साथ ही 73 प्रधानाचार्य को नई तैनाती भी मिली है.
बता दें, वंदना को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पुरोला उत्तरकाशी से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रायपुर देहरादून पदस्थापित किया गया. कुसुम नौटियाल को देहरादून से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जोशीमठ चमोली भेजा गया है. बसंती अधिकारी को राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कनकपुर, नैनीताल से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी में तैनात किया गया है.
तो वहीं, गीता चंद को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनबसा, चंपावत से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर पदस्थापित किया गया है. गीता को राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, उधम सिंह नगर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, धारचूला पिथौरागढ़ पदस्थापित किया गया है. सविता श्रीवास्तव को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जयंती अल्मोड़ा से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा नैनीताल में तैनात किया गया है.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया वेतन बढ़ोत्तरी का आश्वासन
ऊषा सिंह को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनपुर उधम सिंह नगर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट नैनीताल भेजा गया. निता दुबे को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मासी, अल्मोड़ा से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सितारगंज, उधम सिंह नगर पदस्थापित किया गया है. दीना राणा को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सहिया, देहरादून से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश डोईवाला में तैनात किया गया है.