उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 73 प्रधानाचार्यों के प्रमोशन, नियुक्ति पर उठे सवाल - uttarakhand transfer news

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर प्रमोशन किए गए हैं. प्रमोशन पाने वाले 73 प्रधानाचार्यों को नई तैनाती मिली है. इसके लिए राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.

education department transfer news
education department transfer news

By

Published : Sep 17, 2021, 7:56 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड शैक्षिक सेवा के शैक्षिक संवर्ग के कर्मचारियों को विभागीय चयन समिति की संस्तुति के बाद राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर स्थायी रूप से पदोन्नति दे दी गई है. इसके साथ ही तत्कालिक प्रभाव से पदस्थापित किये जाने की राज्यपाल द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई है. प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति होने के बाद वेतनमान ₹78,8007/- ₹2,09,200/- ग्रेड पे हो गया है. इसके साथ ही 73 प्रधानाचार्य को नई तैनाती भी मिली है.

बता दें, वंदना को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पुरोला उत्तरकाशी से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रायपुर देहरादून पदस्थापित किया गया. कुसुम नौटियाल को देहरादून से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जोशीमठ चमोली भेजा गया है. बसंती अधिकारी को राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कनकपुर, नैनीताल से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी में तैनात किया गया है.

तो वहीं, गीता चंद को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनबसा, चंपावत से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर पदस्थापित किया गया है. गीता को राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, उधम सिंह नगर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, धारचूला पिथौरागढ़ पदस्थापित किया गया है. सविता श्रीवास्तव को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जयंती अल्मोड़ा से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा नैनीताल में तैनात किया गया है.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया वेतन बढ़ोत्तरी का आश्वासन

ऊषा सिंह को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनपुर उधम सिंह नगर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट नैनीताल भेजा गया. निता दुबे को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मासी, अल्मोड़ा से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सितारगंज, उधम सिंह नगर पदस्थापित किया गया है. दीना राणा को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सहिया, देहरादून से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश डोईवाला में तैनात किया गया है.

नीता घोष को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, भिकियासैंण, अल्मोड़ा से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाजपुर, उधम सिंह नगर पदस्थापित किया गया है. सरिता भट्ट को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरिपुर, कालसी देहरादून से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खी बाग देहरादून भेजा गया है. विजयलक्ष्मी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुंडा, उत्तरकाशी से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट, उत्तरकाशी भेजा गया है.

पढ़ें- टिहरी जिला हुआ कोरोना मुक्त, उधमसिंह नगर में बचा है सिर्फ 1 केस

मीना सेमवाल को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टिहरी से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घनसाली टिहरी भेजा गया है. पुष्पा धस्माना को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलालघाटी, पौड़ी से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पौड़ी के लिए पदस्थापित किया गया है. विनीता पाठक को भीमताल नैनीताल से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नैनीताल के लिए पदस्थापित किया गया है.

वहीं, दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के शिक्षक ही प्रमोशन के बाद सुगम में रसूखदार शिक्षकों के स्कूल मिलने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. प्रमोशन की जो लिस्ट आई है, उसमें कई ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें सुगम की जगह सुगम में ही तैनाती मिली है. कई शिक्षक सीधे तौर से प्रमोशन पाए प्रधानाचार्य पर राजनीतिक पहुंच के साथ सेटिंग गेटिंग के तहत सुगम के स्कूल में मनचाही पोस्टिंग का भी आरोप लगा रहे हैं.

उत्तराखंड तबादला एक्ट के साथ ही पदोन्नति को लेकर जो नियमावली बनी है उसमें इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि प्रमोशन के बाद कर्मचारियों की पूर्व की सेवा शून्य मानी जाती है. इसलिए पदोन्नति के बाद जो पोस्टिंग होगी, वह दुर्गम में ही होगी लेकिन जो प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति हुई हैं, उनमें ज्यादातर शिक्षकों को सुगम से सुगम का लाभ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details