उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल, वितरित किए दीए

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गुनियाल ने दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए संस्था की ओर से क्षेत्र की महिलाओं को मिट्टी के दीए और रंग वितरित किए.

Mussoorie Latest News
मसूरी हिंदी न्यूज

By

Published : Oct 24, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 8:26 AM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में महिलाओं को रोजगार देने के लिए एक निजी संस्था आगे आई है. संस्था के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गुनियाल ने दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए संस्था की ओर से क्षेत्र के महिलाओं को मिट्टी के दीए और रंग वितरित किया. ताकि दीपावली पर्व पर दीयों को बेचकर पैसा कमाया जा सके.

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल.

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गुनियाल ने बताया कि मसूरी विधानसभा में किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का काम नहीं किया है. ऐसे में उनकी संस्था की और से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर काम किया जा रहा है, जिससे महिलाएं दीए पर विभिन्न प्रकार की कला प्रदर्शित कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें.

पढ़ें- प्रधानमंत्री की रैलियों ने बिहार चुनाव को दी नई दिशा, विपक्ष हतप्रभ

युवती संस्था की अध्यक्ष मेघा मल्ल ने सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गुनीयाल द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था लगातार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर काम कर रही है. जिसके तहत मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से मसूरी की महिलाओं को सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के साथ उनको जोड़ा जा रहा है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details