उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कैदी की इलाज के दौरान मौत, जेल में हुआ था खूनी संघर्ष

देहरादून के सुद्दोवाला जेल में हत्या का मामला सामने आया है. दो दिन पहले सुद्दोवाला जेल में बंद दो कैदियों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया था. आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

By

Published : Mar 18, 2020, 2:51 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के सुद्दोवाला जेल में हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जेल में बंद दो कैदियों के बीच 2 दिन पहले जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद गंभीर हालत में ज्ञानचंद नाम के कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद जेल अधीक्षक की ओर से थाना प्रेमनगर में तहरीर दी गई है और कैदी आनंद सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

उधर, जेल में दो कैदियों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. इस मामले में जेल के आला अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

प्रेमनगर थाना SO धर्मेंद्र रौतेला के मुताबिक बीते रविवार को देहरादून की सुद्दोवाला जेल में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में सजा काट रहे आरोपित ज्ञानचंद और एक अन्य मामले में सजायाफ्ता कैदी आनंद सिंह के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई, जिसके कुछ देर बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में ज्ञानचंद कैदी को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. दून अस्पताल के डॉक्टरों ने ज्ञानचंद की हालत गंभीर होने के चलते उसे ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान कैदी की मौत हो गई.

पढे़ं- त्रिवेंद्र@3 साल: बोले सीएम- सचिवालय-CMO को किया दलाल मुक्त, कोरोना मरीजों का खर्च उठाएगी सरकार

उन्होंने बताया कि हत्यारोपी कैदी आनंद सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. साथ ही इस बात का पता भी लगाया जा रहा है कि दोनों कैदियों के बीच आखिर किस बात को लेकर विवाद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details