देहरादून/दिल्ली: कोरोना से चल रही जंग में हर कोई अपना-अपना योगदान दे रहा है. लेकिन इन सबके बीच उत्तराखंड के चमोली की एक मां की तारीफ पूरे देश में हो रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चमोली के गौचर की देवकी भंडारी की तारीफ की है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'उत्तराखंड के चमोली की रहने वाली देवकी भंडारी के उदारता पूर्ण योगदान के बारे में जानकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई. उन्होंने एक सच्चे राष्ट्र निर्माता की भावना से अपनी जीवन भर की कमाई के 10 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में सौंप दिए हैं. उनकी इस कल्याणकारी भावना से पता चलता है कि COVID -19 की महामारी को परास्त करने के लिए हमारे देशवासियों का संकल्प कितना मजबूत है. उन्हें मेरी शुभकामनाएं'.
ये भी पढ़ें:सरकार की सामाजिक संगठनों से अपील, बढ़-चढ़कर निभाएं जिम्मेदारी
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कश्मीर में अपने दो बहादुर बेटों के बलिदान का शोक मना रहे उत्तराखंड के चमोली-गौचर की निवासी देवकी भंडारी ने पीएम केयर फंड में अपने जीवन की दस लाख रुपये की बचत को दान करने के साहसपूर्ण निर्णय से सहारा देने का पुनीत कार्य किया है'.
बता दें कि, चमोली के गौचर की देवकी भंड़ारी ने पीएम केयर फंड में 10 लाख रुपए की मदद दी है. कई निर्धन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मा संभाल रहीं देवकी सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करती हैं. देवकी भंडारी गौचर में किराये के मकान पर रहती हैं. पति के देहांत के बाद उन्होंने समाज सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.