देहरादून: चारधाम यात्रा को सुचारू और सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं. ताकि कोरोना काल के बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सीएम की बैठक में सभी विभागों को अपनी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस बार मैदानी इलाकों में गर्मी अत्यधिक होने और यात्रा को पूरे तरीके से खोलने से श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में पहुंचने के आसार हैं. इसलिए प्रत्येक यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है. साथ ही कोविड को देखते हुए सभी प्रकार के एहतियात बरते जाएंगे.
सतपाल महाराज ने कहा यमुनोत्री, गंगोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहली बार ड्रोन से भी यात्रा व्यवस्थाओं पर नजर रखी जायेगी. ताकि किसी प्रकार की आपातकाल स्थिति में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके. इसके साथ चारधाम यात्रा मार्गों पर निर्माण कार्य भी चल रहे हैं.