देहरादून:प्रदेश सरकार ने शिक्षा सुधार की दिशा में एक महत्वाकांक्षी योजना बना रही है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब हिंदी की बजाए अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करते दिखाई देंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि अभिभावकों के रूझान को देखते हुए भविष्य में सभी सरकारी विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न लागू करने पर विचार किया जा रहा है.
उत्तराखंड के 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को संचालित करने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं. इसके लिए बेहतर शिक्षक से लेकर स्कूल और सुविधाओं को जुटाने की कोशिश की जा रही है. खास बात यह है कि इसके लिए शिक्षा विभाग ने काफी हद तक काम पूरा कर भी लिया है और अब अगले सत्र से बच्चों को इन विद्यालयों में पढ़ाए जाने को लेकर फाइनल तैयारी की जा रही है. बता दें कि यह विद्यालय सीबीएसई पैटर्न पर संचालित होंगे और इसमें अंग्रेजी माध्यम से छात्र पढ़ाई कर सकेंगे.
पढ़ें-रविवार को दिल्ली जाएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात