उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के स्कूलों में मनाया गया प्रवेशोत्सव, छात्र-छात्राओं को परोसी गई खीर, हलवा एवं रसगुल्ले - उत्तराखंड की हिंदी लेटेस्ट खबरें

उत्तराखंड के 16 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया गया. इस दौरान सरकारी स्कूलों में नए छात्र-छात्राओं को खीर, हलवा व रसगुल्ले परोसे गए.

Praveshotsav celebrated in Uttarakhand School
उत्तराखंड के स्कूलों में मनाया गया प्रवेशोत्सव

By

Published : Apr 20, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 6:40 PM IST

देहरादून: प्रदेश के 16 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में आज प्रवेशोत्सव (Praveshotsav in Uttarakhand) मनाया गया. इस दौरान मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने दाखिला पाने वाले नए छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. वहीं सबसे अधिक दाखिले पर हर ब्लॉक के दो स्कूलों को दस हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. बच्चों का स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन किया जा सके, इसके लिए एक से 19 अप्रैल तक प्रवेश पखवाड़ा मनाया गया. जबकि 20 अप्रैल को प्रवेशोत्सव मनाया गया.

छात्रों को दिया गया विशेष भोज: इस दौरान सरकारी स्कूलों में नए छात्र-छात्राओं को खीर, हलवा व रसगुल्ले परोसे गए. इतना ही नहीं बच्चों को छोले, चावल, फल एवं जूस भी दिए गए. इस दौरान हर ब्लॉक में प्रारंभिक और माध्यमिक स्तर पर सबसे अधिक नामांकन वृद्धि वाले स्कूलों को दस हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि प्रवेश पखवाड़े की सफलता के लिए विभाग ने 95 अधिकारियों एवं शिक्षकों को ब्लॉक प्रभारी बनाया है.

इस दौरान शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवेशोत्सव में प्रतिभाग किया और कहा कि जो भी विद्यालय सबसे अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए नामांकन करवाएगा, उस स्कूल को एक कम्प्यूटर प्रोत्साहन के लिए दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में टॉप 130 और हर जिले में टॉप 10 स्कूलों को प्रोत्साहन के लिए इनाम दिया जाएगा. वहीं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के निर्देश पर सभी विद्यालयों में विशेष भोज का भी आयोजन किया गया. जिसमें सभी छात्रों को पीएम पोषण योजना के तहत विशेष आहार दिया गया.

पढ़ें:CBSE की अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे राजकीय अटल आदर्श विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जताई चिंता

लक्सर में भी मनाया गया प्रवेशोत्सव: खानपुर विधायक उमेश कुमार ने क्षेत्र के तुगलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित प्रवेशोत्सव एवं पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया.

उमेश कुमार ने कहा कि हमारे बच्चे देश का भविष्य तय करते हैं. ऐसे में हमे अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा का बेहद खास ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा के एक लंबे समय के बाद स्कूल खुले हैं. इसीलिए हो सकता है की बच्चों को पढ़ाई करने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में अध्यापकों की जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें डांटे नहीं, बल्कि पढ़ाई के लिए प्यार से प्रेरित करें.

स्कूलों में आज प्रवेशोत्सव के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत श्रीनगर, अपर सचिव दीप्ति सिंह जीजीआईसी कार्गी देहरादून, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी जसपुर ब्लॉक ऊधमसिंह नगर एवं शिक्षा निदेशक आरके कुंवर गैंडीखाता हरिद्वार के स्कूल में मौजूद रहे.

खटीमा में भी मनाया गया प्रवेशोत्सव: वहीं, खटीमा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेलड़िया के संयुक्त परिसर में प्रवेशोत्सव मनाया गया. साथ ही विद्यालय में में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं के लिए विशेष भोज का भी आयोजन किया गया.

Last Updated : Apr 20, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details