देहरादून: प्रदेश के 16 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में आज प्रवेशोत्सव (Praveshotsav in Uttarakhand) मनाया गया. इस दौरान मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने दाखिला पाने वाले नए छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. वहीं सबसे अधिक दाखिले पर हर ब्लॉक के दो स्कूलों को दस हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. बच्चों का स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन किया जा सके, इसके लिए एक से 19 अप्रैल तक प्रवेश पखवाड़ा मनाया गया. जबकि 20 अप्रैल को प्रवेशोत्सव मनाया गया.
छात्रों को दिया गया विशेष भोज: इस दौरान सरकारी स्कूलों में नए छात्र-छात्राओं को खीर, हलवा व रसगुल्ले परोसे गए. इतना ही नहीं बच्चों को छोले, चावल, फल एवं जूस भी दिए गए. इस दौरान हर ब्लॉक में प्रारंभिक और माध्यमिक स्तर पर सबसे अधिक नामांकन वृद्धि वाले स्कूलों को दस हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि प्रवेश पखवाड़े की सफलता के लिए विभाग ने 95 अधिकारियों एवं शिक्षकों को ब्लॉक प्रभारी बनाया है.
इस दौरान शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवेशोत्सव में प्रतिभाग किया और कहा कि जो भी विद्यालय सबसे अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए नामांकन करवाएगा, उस स्कूल को एक कम्प्यूटर प्रोत्साहन के लिए दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में टॉप 130 और हर जिले में टॉप 10 स्कूलों को प्रोत्साहन के लिए इनाम दिया जाएगा. वहीं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के निर्देश पर सभी विद्यालयों में विशेष भोज का भी आयोजन किया गया. जिसमें सभी छात्रों को पीएम पोषण योजना के तहत विशेष आहार दिया गया.
पढ़ें:CBSE की अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे राजकीय अटल आदर्श विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जताई चिंता