उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा भी है जरूरी, खरीदी गयी 100 पीपीई किट - मुनि की रेती नगरपालिका परिषद

ऋषिकेश में मुनि की रेती नगर पालिका ने सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए 100 पीपीई किट खरीदी है. साथ ही क्षेत्र में सैनेटाइजेशन के लिए आधुनिक मशीनें भी मंगवायी गयी हैं.

Rishikesh sanitation workers
सफाई कर्मचारियों के लिए खरीदी गयी पीपीई किट.

By

Published : May 2, 2020, 5:43 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोरोना महामारी के बीच सफाई कर्मचारी लगातार अपना फर्ज निभा रहे हैं. सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए मुनि की रेती नगर पालिका ने 100 पीपीई किट खरीदी है. जिनकी लागत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये है.

मुनि की रेती नगरपालिका प्रशासन शहर के साथ-साथ कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है. पालिका प्रशासन ने कोरोना महामारी में कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए 100 पीपीई किट खरीदी है. अब कर्मचारी पीपीई किट का इस्तेमाल कर साफ-सफाई का काम करेंगे.

खरीदी गयी 100 पीपीई किट.

पढ़ें:कोरोना संक्रमित महिला का हुआ अंतिम संस्कार, पुलिस ने निभाया फर्ज

इसके अलावा निकाय ने गली-मोहल्लों में सैनेटाइजेशन के लिए आधुनिक मशीनें भी मंगवायी हैं. इससे पहले भी नगरपालिका प्रशासन कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कई अहम कदम उठा चुकी है.

मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया सफाई कर्मचारी लगातार क्षेत्र में घूम-घूमकर सफाई व्यवस्था और सैनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए पीपीई किट मंगवायी गई हैं. साथ ही क्षेत्र में सैनेटाइजेशन के लिए आधुनिक मशीनें भी मंगवायी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details