देहरादून/काशीपुरः सूबे में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे हैं. जिससे शासन-प्रशासन ने राहत ली है, लेकिन त्योहार सीजन में कोरोना के फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है. जबकि, सर्दियों में कोरोना संक्रमण की बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. जिसे लेकर उधम सिंह नगर जिले के तीन बड़े सरकारी अस्पतालों के प्रत्येक बेड को ऑक्सीजन से लैस किया जा रहा है. वहीं, दून मेडिकल कॉलेज अस्पातल में कोरोना से रिकवर हुए मरीजों के लिए पोस्ट कोविड ओपीडी की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है.
दून मेडिकल कॉलेज में पोस्ट कोविड ओपीडी खोलने की कवायद
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से रिकवर हुए मरीजों के लिए पोस्ट कोविड ओपीडी की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है. पोस्ट कोविड ओपीडी से हृदय, सांस फूलने, डिप्रेशन से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी. बता दें कि कोरोना काल में कोविड डेडिकेटेड दून अस्पताल में कई संक्रमित मरीजों का इलाज किया गया, लेकिन कुछ संक्रमित मरीजों में थकान, सांस फूलने जैसी प्रॉब्लम देखी जा रही है. ऐसे मरीजों की समस्याओं का निदान करने के लिए दून अस्पताल में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीबी चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक एक हफ्ते के भीतर पोस्ट कोविड ओपीडी की शुरू की जा सकती है. इसमें जो मरीज कोरोना से रिकवर हो गए हैं, उनकी प्रॉब्लम का निदान किया जाएगा. ओपीडी में चेस्ट, कार्डियक से संबंधित डॉक्टर रिकवर हुए मरीजों की समस्याओं को जांचेंगे. यदि उनमें थकान, सांस फूलने, डिप्रेशन जैसी दिक्कतें आ रही है तो ऐसे मरीजों का पोस्ट कोविड ओपीडी में बेहतर इलाज किया जा सकेगा. हालांकि, ओपीडी खोले जाने का फैसला स्टेट सेक्रेटरी की तरफ से लिया जाना है, क्योंकि, शासन से ही दून अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया था.
दरअसल, एक बार कोरोना होने के बाद संबंधित व्यक्ति के शरीर पर इसका लंबा असर रहता है. ऐसे लोगों में सिर दर्द, डिप्रेशन जैसी शिकायतें देखने को मिल रही है. कुछ मरीजों में कमजोरी और सांस फूलने की समस्याएं भी सामने आ रही है. ऐसे में दोनों अस्पताल में पोस्ट कोविड ओपीडी यदि खुलती है तो संक्रमण से रिकवर हुए मरीजों की शिकायतों का निदान हो सकेगा. वर्तमान में दून अस्पताल में 70 के आसपास कोविड मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःAIIMS ऋषिकेश में सभी OPD फिर से हुईं शुरू