उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के जंगलों में आग पर सियासत तेज, विपक्ष बोला- गंभीर नहीं सरकार, इस्तीफा दें वन मंत्री - देहरादून लेटेस्ट हिंदी न्यूज

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार उत्तराखंड के जंगलों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर वन मंत्री के लिए इस घड़ी में निजी कार्य प्राथमिकता है, तो फिर उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Apr 24, 2022, 9:11 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड हर साल की तरह इस साल भी जंगलों में आग की घटनाओं से जूझ रहा है. प्रदेश के कई जनपदों में वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं. ऐसे में विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार उत्तराखंड के जंगलों के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Congress spokesperson Garima Dasauni) का कहना है कि उत्तराखंड के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. आग की जद में कई गांव आ चुके हैं. आग बुझाते-बुझाते कई ग्रामीण झुलस भी चुके हैं. ऐसे में वन मंत्री को चाहिए कि इन परिस्थितियों में समीक्षा बैठक करें और जंगलों में लगी आग को बुझाने की दिशा में कार्य योजना तैयार करें. लेकिन वह अपने निजी कार्यों की वजह से मुंबई में हैं.

उत्तराखंड के जंगलों में आग पर सियासत तेज.

कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि अगर वन मंत्री सुबोध उनियाल (Forest Minister Subodh Uniyal) के लिए इस घड़ी में निजी कार्य प्राथमिकता है, तो फिर उन्हें जिम्मेदार पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि, यह हमारे पूरे राज्य की वन भूमि का मामला है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पूरे नॉर्दन इंडिया को ऑक्सीजन कवर देता है, लेकिन आग से पर्यावरण को भारी चोट पहुंच रही है. विपक्ष ने सवाल उठाया कि आखिर वन मंत्री का मुंबई में ऐसा कौन सा निजी काम है, जहां उन्हें इतने दिन बिताने पढ़ रहे हैं.
पढ़ें- Uttarakhand Weather Report: करवट बदल सकता है मौसम, मैदानी इलाकों में अंधड़ का अंदेशा

इस पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन (BJP Vice President Dr Devendra Bhasin) का कहना है कि वनों की आग को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग पूरी ताकत के साथ काम कर रहा है. साथ ही जंगलों में आग बुझाने के लिए अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने इस विषय को राजनीति से अलग बताते हुए कहा कि ये दुःख की बात है कि कांग्रेस को हर बात पर राजनीति करने की आदत पड़ गई है. इसकी मुख्य वजह ये है कि कांग्रेस बार-बार पराजित होने के कारण कुंठित हो गई है और अपनी कुंठा अनर्गल बयानबाजी करके निकालती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details