देहरादून:उत्तराखंड की धामी सरकार अभीतक पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे की मांग को लागू नहीं कर पाई है. वहीं, आज 20 अप्रैल को साल 2002 के पुलिस बैच को भी 20 साल पूरे हो गए (2002 batch of constable in Uttarakhand Police) हैं. ऐसे में वे भी 4600 ग्रेड पे में शामिल हो गए (Uttarakhand Police grade pay issue) हैं. ऐसे में 4600 ग्रेड-पे की मांग के पहले से ज्यादा जोर पकड़ने के आसार (implement 4600 grade pay) हैं.
साल 2002 के बैच में 1800 पुरुष और 200 महिलाएं भर्ती हुई थीं. इनमें से 500 के करीब प्रमोशन या अन्य कारणों से ग्रेड-पे की कतार में नहीं हैं, जबकि 1,500 पुलिसकर्मी बीस साल की सेवा पूरी करने के बाद 4600 ग्रेड-पे में शामिल हो गए हैं. लेकिन अभीतक सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा पाई है. हालांकि सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए ये निर्णय लिया था कि उत्तराखंड पुलिस में सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे नहीं मिलेगा, बल्कि उसकी जगह उन्हें दो लाख रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे. इससे पुलिसकर्मियों के परिजनों की नाराजगी और बढ़ गई थी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भी पुलिसकर्मियों के परिजनों ने 4600 ग्रेड पे लागू करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था. कई पुलिसकर्मियों के परिजनों ने तो चुनाव में कांग्रेस का खुले तौर पर समर्थन किया था.
पढ़ें-4600 ग्रेड पे को लेकर आखिरकार नहीं बनी बात! मंत्रिमंडल करेगा अंतिम फैसला
8 साल पहले पड़ गया था विवाद का बीज:उत्तराखंड पुलिस में सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे के विवाद का बीज सात साल पहले ही पड़ गया था. यह विवाद था ग्रेड पे दिए जाने के लिए समय सीमा में बदलाव. पहले आठ, 12 और 22 का प्रावधान था. लेकिन, जैसे ही सिपाहियों के पहले बैच को 12 साल होने को आए इसे बदल दिया गया. यही नहीं इसके बाद भी इसमें बदलाव किया गया और जब फिर से नंबर आया तो 2800 ग्रेड पे दिए जाने की बात शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि बात प्रदर्शन तक पहुंच गई थी.
दरअसल, उत्तराखंड पुलिस में सिपाहियों की पहली भर्ती 2001 में हुई थी. उस वक्त पदोन्नति के लिए तय समय सीमा आठ, 12 व 22 साल थी. सिपाहियों की भर्ती के समय 2000 ग्रेड पे होता है. इसके बाद आठ साल बाद उन्हें 2400, 12 साल बाद 4600 और 22 साल की सेवा के बाद 4800 ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान था. अब इस बैच के सिपाहियों को वर्ष 2013 में 4600 रुपये ग्रेड पे का लाभ मिलना था. लेकिन, उससे पहले ही सरकार ने समय-सीमा में बदलाव कर दिया.
पढ़ें-पुलिस विभाग में नया पद सृजित करने की तैयारी, मिल सकेगा 4200 ग्रेड-पे का लाभ
उस वक्त कहा गया कि अब यह लाभ उन्हें नई नीति 10, 16 व 26 वर्ष के आधार पर मिलना है. ऐसे में इन सिपाहियों को अब वर्ष 2017 में 4600 ग्रेड पे का लाभ दिया जाना था. मगर, उससे पहले ही समय-सीमा को बढ़ाकर 10, 20 व 30 वर्ष का स्लैब कर दिया गया. इस हिसाब से इस साल 2001 बैच के सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे का लाभ दिया जाना था. लेकिन, अब पिछले दिनों शासन ने ग्रेड पे को ही घटा दिया. ऐसे में सिपाहियों का कहना है कि जब जब उनका नंबर आया तब नियम बदलकर उनके साथ धोखा किया गया.