उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की झूठी खबरें फैलना पड़ सकता भारी, CM ने पुलिस महकमे को दिये कार्रवाई के आदेश - पुलिस करेंगी कार्रवाई

उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर दस दिनों तक लॉकडाउन लगाए जाने की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस की तरफ से इस खबर का खंडन किया गया है. साथ मुख्यमंत्री ने ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 25, 2020, 6:47 PM IST

देहरादून: इस दिनों कोरोना और लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. जिसमें एक है कि उत्तराखंड में 27 जुलाई से 6 अगस्त तक 10 दिनों को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, लेकिन सरकार की तरफ से इस तरह का कोई आदेश नहीं आया है. प्रदेश के किसी भी जिले में दस दिनों का पूर्ण लॉकडाउन है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने पुलिस को अफवाह फैलाने वालों लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, देहरादून की आईटी सेल ने एक संजय नाम के युवक खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

इन दोनों कोरोना और लॉकडाउन का लेकर का काफी फर्जी खबरें वायरल की जा रही है. जिन्हें पढ़कर लोग भ्रमित हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को जानकारियां छुपाने और झूठी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

साथ ही सीएम ने सर्विलांस को बढ़ाने और कॉर्डिनेशन बनाने पर भी विशेष फोकस रखने की बात रखी. इसके साथ ही इंटेलीजेंस, एलआईयू और सूचना विभाग इस पर निरंतर निगरानी रखें. इसके साथ ही अन्य राज्यों के आने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी ली जाए, यदि वो जानकारी छुपाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. हाई रिस्क एरिया से आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जाए. हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ में कोर्डिनेशन की कमी की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को वहां जाकर खुद निरीक्षण करने को कहा है.

पढ़ें-10 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन की खबर झूठी, डीजी ने अफवाह फैलाने वालों को दी चेतावनी

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें न फैलाएं : डीआईजी

लॉकडाउन की गलत खबर वायरल करने के आरोप में देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में संजय नाम की फेसबुक आईटी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. देहरादून डीआईजी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कोरोना काल में इस तरह की भ्रामक व फर्जी खबरें फैलाकर जनता में तनाव की स्थिति पैदा करना एक गंभीर अपराध है. सोशल मीडिया के जरिए जो भी जनता को गुमराह करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने जनता से अपील भी की है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की भ्रामक खबरें न फैलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details