देहरादून: इस दिनों कोरोना और लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. जिसमें एक है कि उत्तराखंड में 27 जुलाई से 6 अगस्त तक 10 दिनों को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, लेकिन सरकार की तरफ से इस तरह का कोई आदेश नहीं आया है. प्रदेश के किसी भी जिले में दस दिनों का पूर्ण लॉकडाउन है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने पुलिस को अफवाह फैलाने वालों लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, देहरादून की आईटी सेल ने एक संजय नाम के युवक खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.
इन दोनों कोरोना और लॉकडाउन का लेकर का काफी फर्जी खबरें वायरल की जा रही है. जिन्हें पढ़कर लोग भ्रमित हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को जानकारियां छुपाने और झूठी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
साथ ही सीएम ने सर्विलांस को बढ़ाने और कॉर्डिनेशन बनाने पर भी विशेष फोकस रखने की बात रखी. इसके साथ ही इंटेलीजेंस, एलआईयू और सूचना विभाग इस पर निरंतर निगरानी रखें. इसके साथ ही अन्य राज्यों के आने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी ली जाए, यदि वो जानकारी छुपाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. हाई रिस्क एरिया से आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जाए. हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ में कोर्डिनेशन की कमी की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को वहां जाकर खुद निरीक्षण करने को कहा है.