उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए 'मिशन हौसला' लॉन्च, कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा NSA - black marketing of health resource

कोरोना काल में लोगों के जीवन से खेलकर कालाबाजारी करने वालों पर उत्तराखंड पुलिस सख्त हो गई है. उत्तराखंड पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करेगी.

NSA एक्ट में होगी कार्रवाई
NSA एक्ट में होगी कार्रवाई

By

Published : May 7, 2021, 8:30 PM IST

Updated : May 8, 2021, 4:00 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लगातार अस्पतालों में बेड की उपलब्धता से लेकर बाजारों में दवाइयां, इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित तमाम अन्य मेडिकल उपकरणों को लेकर मारामारी मची हुई है. ऐसे में कुछ लोग आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर मेडिकल उपकरणों और दवाइयों की जमकर कालाबाजारी कर रहे है. हालांकि पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. ऐसे में अब उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले कालाबाजारियों के खिलाफ आवश्यकता पड़ने पर एनएसए (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज करने का फैसला लिया है.

NSA एक्ट में होगी कार्रवाई

"डीजीपी के कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में उत्तराखंड पुलिस 'मिशन हौसला'अभियान चला रही है. इस मिशन के तहत कालाबाजारी, जमाखोरी को रोकने के साथ ही जनता को दवाइयां, ऑक्सीजन, प्लाज्मा और राशन जैसी आवश्यक चीजों को पुलिस प्रदेशभर में युद्ध स्तर पर जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस के इस मानव सेवा भाव को देखते हुए समाज की कई संस्थाएं भी आगे बढ़कर पुलिस की मदद कर रही हैं. साथ ही स्वास्थ्य संबंधित संसाधनों की कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी"

'मिशन हौसला' के तहत पुलिस का काम

  1. आकस्मिक परिस्थितियों में दवाओं की होम डिलीवरी.
  2. आपातकाल स्थिति में ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी.
  3. कोरोना संक्रमित परिवार के लिए आवश्यकता अनुसार भोजन और राशन की होम डिलीवरी.
  4. इमरजेंसी में कोरोना मरीजों को चिकित्सालय पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का प्रबंध.
  5. गंभीर कोरोना मरीजों को पुलिस द्वारा प्लाज्मा उपलब्ध कराना.
  6. अभी तक 100 से अधिक पुलिस कर्मियों ने प्लाज्मा देकर में कई लोगों का जीवन बचाया है.

13 जिलों में पुलिस कोविड कंट्रोल रूम

उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों की पुलिस लाइन में कोविड कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जहां 24 घंटे हेल्पलाइन नंबरों की मदद से पुलिसकर्मी जनता की आवश्कतानुसार मद्दत करने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें:HC के आदेश पर हाई पावर कमेटी करेगी बैठक, 7 साल तक की सजा पाने वाले कैदियों को जल्द मिलेगी पैरोल

उत्तराखंड में जिलेवार कोविड कंट्रोल रूम की सूची

  • देहरादून: हेल्पलाइन नंबर 01035-27722100, नियुक्त बल 30, कुल प्राप्त कॉल दैनिक-53, निराकरण 53, प्रगतिशील 1179, निराकरण 1179.
  • हरिद्वार:हेल्पलाइन नंबर 01334-239072, नियुक्त बल 8, कुल प्राप्त कॉल दैनिक 4, निराकरण 4, प्रगतिशील 403, निराकरण 403.
  • नैनीताल: हेल्पलाइन नंबर 05946-221538, नियुक्त बल 6, कुल प्राप्त कॉल दैनिक 9, निराकरण 9, प्रगतिशील 64, निराकरण 64.
  • उधमसिंह नगर: हेल्पलाइन नंबर 9411112980, नियुक्त बल 2, कुल प्राप्त कॉल दैनिक 23, निराकरण 23, प्रगतिशील 252, निराकरण 252.
  • उत्तरकाशी:हेल्पलाइन नंबर 01374-222116, नियुक्त बल 5, कुल प्राप्त कॉल, प्रगतिशील 15, निराकरण 15.
  • टिहरी:हेल्पलाइन नंबर 9411111975, नियुक्त बल 4, कुल प्राप्त कॉल दैनिक 5, निराकरण 5, प्रगतिशील 45, निराकरण 45.
  • चमोली:हेल्पलाइन नंबर 01372-251437, नियुक्त बल 2, कुल प्राप्त कॉल दैनिक 2, निराकरण 2, प्रगतिशील 7, निराकरण 7.
  • रुद्रप्रयाग:हेल्पलाइन नंबर 01364-233387, नियुक्त बल 4, कुल प्राप्त कॉल दैनिक 1, निराकरण 1, प्रगतिशील 8, निराकरण 8.
  • पौड़ी:हेल्पलाइन नंबर-01368-222254, नियुक्त बल 3, कुल प्राप्त कॉल दैनिक 4, निराकरण 4, प्रगतिशील 53, निराकरण 53.
  • अल्मोड़ा:हेल्पलाइन नंबर 05962-237874, नियुक्त बल 3, कुल प्राप्त कॉल दैनिक 1, निराकरण 1, प्रगतिशील 12, निराकरण 12.
  • बागेश्वर:हेल्पलाइन नंबर 05963-221822, नियुक्त बल 4, कुल प्राप्त कॉल दैनिक 5, निराकरण 5, प्रगतिशील 9, निराकरण 9.
  • चंपावत:हेल्पलाइन नंबर 9411112984, नियुक्त बल 16, कुल प्राप्त कॉल दैनिक 11, निराकरण 11, प्रगतिशील 48, निराकरण 48.
  • पिथौरागढ़:हेल्पलाइन नंबर 992700024, नियुक्त बल 4, कुल प्राप्त कॉल दैनिक 2, निराकरण 2, प्रगतिशील 5, निराकरण 5.

पूरे राज्य में कोविड कंट्रोल रूम में नियुक्त पुलिसकर्मी की कुल संख्या 91 है. दैनिक स्तर पर प्रतिदिन कुल 370 कॉल प्राप्त हुए, निराकरण 370, प्रगतिशील 4964 निराकरण 4964.

23 मार्च 2021 से 7 मई 2021 तक कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में 3 करोड़ 73 लाख से अधिक जुर्माना वसूल गए हैं. उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि राज्य भर में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.

23 मार्च 2021 से 7 मई 2021 तक मास्क ना पहनने को लेकर 1,13,977 चालान किये गए. जबकि सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों के उल्लंघन के तहत 1,05,763 लोगों पर धारा 81/82 के तहत कार्रवाई की जा चुकी हैं.

कोरोना स्वास्थ्य गाइडलाइन उल्लंघन मामले में महामारी और आपदा अधिनियम के तहत 268 मुकदमें दर्ज कर अब तक 374 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर में नियम उल्लंघन के चलते 2 लाख 26 हजार 466 कार्रवाईयों के तहत अब तक 3 करोड़ 73 लाख 12 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है.

कालाबाजारी रोकने के लिए 168 टीमें धरपकड़ में जुटी

वही, स्वास्थ्य संसाधनों की कालाबाजारी रोकने को लेकर उत्तराखंड STF की 10 टीमें और सभी जनपदों में 158 टीमें लगाई गई हैं. अभी तक अलग-अलग टीमों द्वारा 787 स्थानों पर कार्रवाई की है. ऐसे में कालाबाजारी के तहत राज्य भर में कुल 15 मुकदमें दर्ज कर 25 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि बरामदगी के रूप में दवाई, इंजेक्शन, ऑक्सीजन जैसे 11 सामान बरामद किये गए है.

राज्य में सुरक्षा और चेकिंग ड्यूटी की सूची

  • ड्यूटी प्वाइंट राज्य सीमा बैरियर पर 40 नियुक्त पुलिस बल, एक शिफ्ट में 336 ,दो शिफ्ट में 672
  • जनपदीय सीमा बैरियर ड्यूटी प्वाइंट 58 ,नियुक्त पुलिस 288, दो शिफ्ट में 576
  • जनपदों के अंदर बैरियर्स ड्यूटी प्वाइंट 104, पुलिस बल 420, दो शिफ्ट में 840
  • कर्फ्यू पॉइंट बाजार ड्यूटी प्वाइंट 515, नियुक्त बल 1633, दो शिफ्ट में 3266
  • आइसोलेशन सेंटर्स ड्यूटी प्वाइंट 73, नियुक्त 130, दो शिफ्ट में 260
  • कोविड-19 ताल में ड्यूटी प्वाइंट 107, नियुक्त पुलिस बल 310, 2 शिफ्ट में 620
  • श्मशान घाट ड्यूटी प्वाइंट 13,नियुक्त बल 62, दो शिफ्ट में 152
  • रेलवे स्टेशन ड्यूटी प्वाइंट 13, नियुक्त बल 62, दो शिफ्ट में 124
  • एयरपोर्ट ड्यूटी प्वाइंट 2 ,नियुक्त बल 22, दो शिफ्ट में 44
  • वैक्सीन सेंटर ड्यूटी प्वाइंट 394, नियुक्त बल 264, दो शिफ्ट में 528
  • मेडिकल स्टोर ड्यूटी प्वाइंट 438, नियुक्त बल 253, दो शिफ्ट में 506
  • ऑक्सीजन प्लांट ड्यूटी प्वाइंट 19, नियुक्त बल 38, दो शिफ्ट में 76
  • अन्य तरह की ड्यूटी प्वाइंट 47, नियुक्त बल 101, दो शिफ्ट में 202

कुल ड्यूटी प्वाइंट 1863, नियुक्त बल 3933, दो शिफ्ट में 7866, 24 कंपनी पीएसी और आईआरबी

Last Updated : May 8, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details