देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर यातायात पुलिस एक नई कवायद शुरू करने जा रही है. जिससे प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आने वाले यात्रियों को न सिर्फ सहूलियत मिलेगी, बल्कि यातायात पुलिस उन पर नजर भी रखेगी. उत्तराखंड पुलिस जल्द ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर 200 सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है, जिसकी तैयारियां पुलिस मुख्यालय स्तर से की जा रही हैं.
पढ़ें- प्रदेश में सरकार की मिलीभगत से चल रहा अवैध शराब का कारोबार- पीसी तिवारी
यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि जल्द ही 200 सीसीटीवी कैमरे खरीदने की तैयारी चल रही है और अगले 2 महीने के भीतर सभी जनपदों में इन कैमरों को लगाने की कवायद शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों पर नई टेक्नोलॉजी से यातायात कंट्रोल रूम देहरादून से निगरानी रखी जाएगी.
जानकारी देते यातायात निदेशक केवल खुराना उन्होंने बताया कि राजधानी दून, मसूरी और नैनीताल में आने वाले पर्यटकों से शहर में वाहनों का दबाव बढ़ जाता है. यातायात निदेशक केवल खुराना ने स्थानीय लोगों से जरूरत के समय ही गाड़ी का इस्तेमाल करने की अपील की है. जिससे उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े.