उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने कार से बरामद किए लाखों रुपए, आयकर विभाग कर रहा पड़ताल - Election commission

वसंत विहार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से लाखों रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स को दे दी है. फिलहाल इनकम टैक्स द्वारा नकदी की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है.

बरामद

By

Published : Apr 6, 2019, 5:18 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वसंत विहार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से लाखों रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स को दे दी है. फिलहाल इनकम टैक्स द्वारा नकदी की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने कार से बरामद किए लाखों रुपए

देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती के मुताबिक, वसंत नगर पुलिस ने आज सुबह चेकिंग के दौरान लाखों रुपए बरामद किए. देहरादून निवासी गुरजीत सिंह और आदित्य स्कोडा कार से पण्डितवाड़ी से लवली मार्केट की तरफ जा रहे थे, तभी पुलिस को संदिग्ध लगने पर गाड़ी को रोका गया और कार की चेकिंग करने पर एक काले बैग में 10 लाख 80 हज़ार रुपए मिले. पुलिस द्वारा नकदी के बारे में जानकारी लेने पर युवक ने सहीं जवाब नहीं दिए और न ही कोई दस्तावेज पुलिस को दिखाए. जिसके चलते पुलिस ने नकदी अपने कब्जे में लेकर इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी.

यह भी पढ़ें- मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग देगा ये सहूलियत

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान सख्त हिदायत दी थी कि 50 हज़ार से ज्यादा रुपए ले जाने पर उसके बारे में पूरी जानकारी देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details