देहरादून:आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के परेड ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर देहरादून पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा होने वाले कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी व अन्य लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था अलग की गई है. परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम के चारों तरफ जीरो जोन रहेगा.
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के दिन परेड ग्राउंड के चारों तरफ सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, ओरियंट चौक ओर पेसिफिक तिराहे से सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी सरकारी वाहन सर्वे चौक और पेसिफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे. पेसिफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले सरकारी वाहन डूंगा हाउस के सामने प्रवेश करेंगे.
यह भी पढ़ें:दून अस्पताल की नई पहल, दलालों से मरीजों को बचाएगा ये ऑडियो मैसेज
पार्किंग व्यवस्था
- धर्मपुर, दर्शन लाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे.
- सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे.
- पास धारक मीडिया कर्मियों के वाहन दून क्लब गेट के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.
- सरकारी वाहन पानी की टंकी के नीचे पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.
- कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस कार्यक्रम देखने वाले साथ ही बुजुर्गों बच्चों महिलाओं और आदि के सभी वाहन पवेलियन ग्राउंड पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.