देहरादूनः लॉकडाउन पार्ट 3 में देहरादून ऑरेंज जोन में आने के बाद लोगों को काफी राहत दी गई है. लेकिन कई लोग लॉकडाउन के नियमों को धत्ता बता रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमने निकल रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को 502 वाहनों का चालान किए. जबकि 47 वाहनों को सीज किया. वहीं, कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कई लोगों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 36 मुकदमे पंजीकृत किए. जिसमें 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस एक्ट के तहत 41 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ऐसे में साबित होता है कि राजधानी दून के लोगों को ना तो कोरोना का डर है ना ही पुलिस प्रशासन का खौफ.