देहरादून: रायपुर पुलिस की ओर से थाना रायपुर क्षेत्र में संदिग्धों की तलाशी और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत पुलिस ने कई मकान मालिकों के खिलाफ संबंधित अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की. वहीं, इस पुलिसिया कार्रवाई में मकान मालिकों से जुर्माना भी वसूला गया.
एसएसपी की ओर पुलिस को थाना रायपुर क्षेत्र में संदिग्धों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमों का गठन कर सत्यापन, चेकिंग और तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस ने 97 मकान मालिकों का धारा 83 के अधिनियम के तहत चालान किया. साथ ही पुलिस ने इस कार्रवाई में मकान मालिकों से मौके पर 9 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला.