देहरादून: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. बीते दिनों 2 फरवरी 2020 को ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दिखाया गया था कि दून यूनिवर्सिटी के पास कैफे चलाने के नाम पर दरोगा पिता की आड़ में कैसे बेटा अवैध हुक्का बार संचालित कर रहा है. इस गोरखधंधे में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी और पुलिस पर लगे आरोपों पर देहरादून डीआईजी ने सख्त रुख अपनाया. बुधवार को नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले अवैध हुक्का बारों में छापेमारी की गई.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस पर लगे मिलीभगत के आरोपों के बाद देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी के आदेश पर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में संचालित होने वाले अवैध हुक्का बार/स्नूकर प्वाइंट पर अचानक चेकिंग की गई. इस दौरान डिवाइन हुक्का बार और हैंग आउट लाउंज हुक्का बार के संचालकों द्वारा अवैध रूप से बार संचालन करने पर भारी भरकम चालान काट कर कानूनी कार्रवाई की गई.
खबर का असर, पुलिस ने नेहरू कॉलोनी में चल रहे अवैध हुक्का बार पर मारा छापा
ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. नेहरू कॉलोनी इलाके में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद किया है.
पुलिस ने नेहरू कॉलोनी चल रहे अवैध हुक्का बार में की छापेमारी
ये भी पढ़ें;प्रीतम और इंदिरा ने की आलाकमान से मुलाकात, विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हरीश धामी
पुलिस की छापेमारी के दौरान इन हुक्का बारों में से नशीली सामग्री को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया.