देहरादूनः अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रहा है. अभी तक उधम सिंह नजर में दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. दोनों युवकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ संदेश पोस्ट करने का आरोप है. वहीं, पुलिस महकमे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट से आए ऐतिहासिक फैसले के बाद उत्तराखंड में भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और संदेश फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. कुमाऊं परिक्षेत्र के उधम सिंह नगर में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.
ये भी पढे़ंःनैनीताल: पर्यटक को टॉर्चर करने के मामले में प्रशासन सख्त, वनकर्मियों के खिलाफ FIR
इसके अलावा देहरादून और हरिद्वार समेत कुछेक जिलों में भी सोशल मीडिया पर अयोध्या मंदिर से जुड़े मामले पर छिटपुट पोस्ट अपलोड करने कि मामले सामने आए हैं. हालांकि, इन मामलों में पुलिस ने आरोपियों को एहतियातन हिरासत में लेकर तत्काल पोस्ट डिलीट करवाई और चेतावनी देकर आरोपियों को छोड़ दिया गया.