उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने जमातियों की गिरफ्तारी के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अब दर्ज होगा हत्या का मुकदमा - लॉकडाउन

उत्तराखंड पुलिस ने जमातियों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. जमातियों की सूचना कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर- 0135-2722100 पर दे सकते हैं.

dg ashok kumar
अशोक कुमार

By

Published : Apr 7, 2020, 2:11 PM IST

देहरादूनः लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के कई जमाती चोरी-छिपे राज्य में प्रवेश कर रहे हैं. इस कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसे देखते हुए पुलिस ने जमातियों को अल्टीमेटम जारी किया था. चेतावनी का समय सोमवार को पूरा हो चुका है. इसके बावजूद कई जमाती अभी भी खुद को सामने नहीं ला रहे हैं. अब पुलिस ने जनता से सहयोग मांगा है और सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं, आज से पकड़े जाने वाले जमातियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज होगा.

बता दें कि, निजामुद्दीन से आए तब्लीगी जमातियों के कारण उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मामलों में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए डीजीपी ने जमातियों को 6 अप्रैल तक जिला प्रशासन और पुलिस के सामने पेश होने की अपील की थी. जिससे उनकी जांच करवाई जा सके और क्वॉरेंटाइन किया जा सके. साथ ही जो जमाती सोमवार के बाद पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आते हैं तो उनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की चेतावनी दी गई थी. उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस भी दर्ज किया जाएगा.

वहीं, पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि जो तब्लीगी जमात में गया हो या खुद को पुलिस प्रशासन के सामने पेश नहीं कर रहा है. साथ ही छिपा हो या खुलेआम घूम रहा है. ऐसे व्यक्ति की सूचना कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर 0135-2722100 पर दें. साथ ही कहा कि ऐसे लोगों का पुलिस सत्यापन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details