उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी करने जा रहे हैं तो ले लीजिए ये कूपन, नहीं तो 'रंग में पड़ेगा भंग'

शादी समारोह के परिवार से एक प्रार्थना पत्र लेकर उनको 50 कूपन दिये जाएंगे, जो पास की तरह होंगे. यह कूपन शादी में आने वाले 50 मेहमानों को दिए जाएंगे.

Police is issuing 50 coupons for the wedding ceremony
शादी-समारोह में जरा संभलकर

By

Published : Apr 28, 2021, 4:59 PM IST

देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने शादी समारोह में 50 मेहमानों की अनुमति दी है. जिसके चलते देहरादून पुलिस भी सतर्क हो गई है. वहीं, अगर आपके घर पर किसी की शादी है तो आप सिर्फ 50 मेहमानों को ही न्योता दें, नहीं तो ऐसा न हो कि आपके के यहां हो रही शादी में पुलिस मेहमान बन कर आ जाए. अगर आप ने 50 से अधिक मेहमानों को न्योता दिया तो आपको शादी के बाद कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा अब शादी के मेहमानों के लिए कूपन भी जारी कर दिए गए हैं, लेकिन ऐसे कई परिवार हैं जिन्होंने पहले ही जिला प्रशासन से शादी में 50 मेहमानों की अनुमति ले ली है.

शादी में 50 लोगों की अनुमति के बाद एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत एक्शन में आये. उनके आदेश के बाद थाना राजपुर क्षेत्र में मालसी क्षेत्र अंतर्गत आयोजित की जाने वाली शादी समारोह को चेक किया गया. शादी समारोह को चेकिंग के दौरान कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही निर्धारित संख्या में ही शादी को आयोजित करने के लिए कहा गया. शादी में अतिरिक्त वेटर और बैंड वालों को शादी से बाहर किया गया.

पढ़ें-ऋषिकेश: कोरोना मरीजों और परिजनों को फ्री में भोजन उपलब्ध करा रहा लायंस क्लब

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के बाद शादी समारोह में 50 मेहमानों की अनुमति दी गई है. जिसके चलते सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में होने वाली शादियों का औचक निरीक्षण करें. किसी शादी में 50 से अधिक मेहमान पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शादी समारोह के परिवार से एक प्रार्थना पत्र लेकर उनको 50 कूपन दिये जाएंगे, जो पास की तरह होंगे. यह कूपन शादी में आने वाले 50 मेहमानों को दिए जाएंगे, जिससे स्थिति नियंत्रित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details