उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया अरेस्ट, पूछताछ में उगले ये राज - देहरादून की खबर

देहरादून में एसएसपी के आदेश पर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. जिसके तहत थाना डालनवाला पुलिस ने दो नशा तस्करों को परेड ग्राउंड के अरेस्ट किया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 30, 2019, 8:51 AM IST

देहरादून: थाना डालनवाला पुलिस ने देर रात दो नशा तस्करों को परेड ग्राउंड में धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि दोनों नशा तस्कर मुफ्फरनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से नशे के कैप्सूल और गोलियां बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि देहरादून में एसएसपी के आदेश पर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. जिसके तहत थाना डालनवाला पुलिस ने दो नशा तस्करों को परेड ग्राउंड के अरेस्ट किया. पुलिस ने बताया कि दोनों नशा तस्कर मुफ्फरनगर के रहने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

वहीं थाना डालनवाला प्रभारी अजय रौथाण ने बताया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों को न्यायालय में पेश करके जिला कारागार भेज दिया गया, उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी नशे के कैप्सूल और गोलियां मुजफ्फरनगर से सस्ते दामों में लाकर छात्रों और स्थानीय लोगों को महंगे दामों में बेचते थे. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details