देहरादून/ऋषिकेश: केंद्र सरकार की सख्ती के बाद उत्तराखंड चारधाम यात्रा में सरकारी तंत्र व्यवस्थाओं को मुक्कमल करने में जुट गया है. यात्रा सुरक्षित रूप से संचालित हो इसे लेकर अब पहले के मुकाबले पुलिस विभाग अतिरिक्त सतर्क नजर आ रहा है. इसका परिणाम है कि पुलिस मुख्यालय से डीजीपी खुद चारों धाम यात्रा मार्गों की आवाजाही से लेकर मंदिरों के मुख्य धाम और ट्रैकिंग रूट जैसे तमाम स्थानों की निगरानी खुद कर रहे हैं. साथ ही वे आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.
डीजीपी अशोक कुमार ने साफ तौर पर माना कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद जिस तरह से रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता और मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शनों को लेकर निर्धारित संख्या तय की गई है, उससे भविष्य में यात्रा में सकारात्मक परिणाम सभी को नजर आएंगे. साथ ही इससे यात्रा सुरक्षित संचालित कराने में पुलिस फोर्स को बड़ी मदद मिलेगी.
पढ़ें-जेल से रिहा होने के बाद जीवनदीप आश्रम पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी, महामंडलेश्वर से लिया आशीर्वाद
बदरीनाथ मास्टर प्लान का मिलेगा फायदा: बदरीनाथ धाम में पार्किंग स्थलों को बढ़ाने के साथ यात्रा को और बड़े पैमाने में विस्तार करने की तैयारी भी चल रही है. DGP अशोक कुमार के मुताबिक इस विषय में 1 दिन पहले जब वह मुख्य सचिव के साथ बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे तभी मुख्य सचिव को इस बात के लिए प्रस्ताव दिया गया था कि बदरीनाथ धाम में यात्रियों की पहुंच आसानी को देखते हुए यहां पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाई जाए. जिससे आने वाले समय में यहां भी यात्रा का विस्तार किया जा सके. मुख्य सचिव ने इस बात पर सहमति जताते हुए मास्टर प्लान निर्माण कार्य संस्थाओं को पार्किंग प्रस्ताव पर कार्य बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-गैरसैंण में 7 जून से होगा उत्तराखंड विधानसभा सत्र, धामी सरकार पेश करेगी बजट