देहरादून: एसिड अटैक पर विवादित टिक टॉक वीडियो बनाने वाले फैजल सिद्दीकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब उनके खिलाफ देहरादून के साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत ने राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके बाद टिक टॉक स्टार की मुश्किलें बढ़ना लाजमी है.
जानकारी के मुताबिक फैजल के खिलाफ साइबर मुकदमा दर्ज होने के बाद उनका टिक टॉक रिव्यू 4.84 से घटकर 1.3 स्टार रह गया है. आरोप है कि टिक टॉक पर धूम मचाने वाले फैजल ने एक वीडियो तैयार किया है जिससे एसिड अटैक को बढ़ावा मिलने का अंदेशा है. आरोप के मुताबिक इस टिक टॉक वीडियो में फैजल एक लड़की पर बेवफाई का आरोप लगाकर एसिड जैसा तरल पदार्थ फेंक रहे हैं.
पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों से 'बैकफुट' पर सरकार, ऑड-ईवन पर लगाई रोक
वीडियो में फैजल की इस हरकत से लड़की का मुंह जल जाता है. इस आरोप के बाद विवादित टिक टॉक वीडियो पर फैजल सिद्धीकी के खिलाफ अब देशभर में लोग एकजुट हो रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून के एक साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत ने भी फैजल सिद्दीकी के खिलाफ आईटी एक्ट 2000 के तहत, राष्ट्रीय साइबर पोर्टल(दिल्ली) में मुकदमा दर्ज करवाया है. ईटीवी भारत से पूरे मामले में बातचीत करते हुए अंकुर चंद्रकांत ने कहा, हिंदुस्तान में पहली बार टिक टॉक स्टार फैजल के खिलाफ किसी साइबर एक्सपर्ट ने राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद फैजल का टिक टॉक अकाउंट ब्लॉक कर बैन करवाया गया है.