देहरादून: कोरोना वायरस दुनिया भर में कोहराम मचा रहा है. कोरोना वायरस संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया. देहरादून पुलिस ने लॉकडाउन के दूसरे फेस में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ जनता को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला.
उत्तराखंड में लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने लोगों पर सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है. लॉकडाउन के दूसरे फेज की शुरुआत होने के साथ ही प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में एसपी सिटी के नेतृत्व में देहरादून पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की.