उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वंशिका हत्याकांड: FB कमेंट और आदित्य का अपमान बना हत्या की वजह, पढ़िए मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी - देहरादून में छात्रा की हत्या

देहरादून एसएसपी जन्मेजय खडूंरी ने शुक्रवार को वंशिका बंसल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. वंशिका बंसल की हत्या अपमान का बदला लेने के लिए की गई थी. ये पूरी कहानी एक फेसबुक कमेंट से शुरू हुई थी. हत्या करने के बाद आरोपी छात्र रायपुर के जंगल में छुपा रहा, ताकि सुबह होते ही वह देहरादून छोड़कर फरार हो सके लेकिन पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.

Vanshika Bansal murder case
वंशिका हत्याकांड

By

Published : Mar 4, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 5:42 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में गुरुवार शाम को डी फार्मा की छात्रा वंशिका बंसल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले सनकी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देहरादून एसएसपी जन्मेजय खडूंरी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर वंशिका मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी बताई कि कैसे फेसबुक का एक कमेंट इस वंशिका बंसल की हत्या का कारण बना.

एसएसपी जन्मेजय खडूंरी ने बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को शिवगंगा एन्क्लेव इलाके से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी के पास से तमंचा और खोखा भी बरामद हुआ है. इस पूरे हत्याकांड की वजह मात्र फेसबुक पर एक कमेंट था.
पढ़ें- देहरादून: कॉलेज हॉस्टल के बाहर छात्रा को दोस्त ने मारी गोली, एक तरफा प्यार का मामला

FB कमेंट और आदित्य का अपमान बना हत्या की वजह.

फेसबुक कमेंट से शुरू हुई कहानी:पुलिस के मुताबिक वंशिका बंसल ने अपनी कोई फोटो फेसबुक पर शेयर की थी, जिस पर आदित्य तोमर ने कमेंट किया था. इसी को लेकर दोनों को बीच कुछ कहासुनी हुई थी. यहीं से आदित्य तोमर ने वंशिका बंसल से रंजिश रखनी शुरू कर दी थी. हालांकि पुलिस अभी कई और एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

आदित्य तोमर ने पुलिस को बताया कि वंशिका ने एक महीने पहले फेसबुक पर एक फोटो अपलोड की थी, जिस पर उसने कमेंट किया था. वंशिका को कमेंट पसंद नहीं आया था और उसने इसकी शिकायत अपने सीनियर से की थी.
पढ़ें-हरिद्वार में दो की मौत, एक ने सड़क हादसे में तोड़ा दम, दूसरे ने लगाई फांसी

अपमान का बदला:आदित्य के मुताबिक इसके बाद सीनियर छात्रों ने डरा धमकाकर जबरदस्ती वंशिका के पैर छुआकर उससे माफी मंगवाई. यही बात आदित्य को लग गई और उसने वंशिका के लिए अपने मन में रंजिश रखनी शुरू कर दी थी. आदित्य अब अपने अपमान का बदला लेना चाहता था.

दिनदहाड़े मारी थी गोली:गुरुवार शाम 4:45 बजे जब वंशिका कॉलेज हॉस्टल के बाहर दुकान पर कुछ जरूरी सामन लेने आई थी, तभी आदित्य ने उसे गोली मार दी. गोली लगते ही वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आदित्य तमंचा और बाइक वहीं पर छोड़कर फरार हो गया था. आदित्य ने तमंचा यूपी के सहारनपुर जिले से खरीदा था.
पढ़ें-श्रीनगर में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना, मुकदमा दर्ज

पूरी रात जंगल में छिपा रहा: पुलिस ने बताया कि वांशिका की हत्या करने के बाद आदित्य पूरी रात रायपुर के जंगल में छुपा रहा, ताकि सुबह होते ही वह देहरादून छोड़कर फरार हो सके. लेकिन पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से सहस्त्रधारा के पास शिवगंगा एन्क्लेव इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया. आदित्य यूपी के शामली जिले का रहने वाला है. फिलहाल वो देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र में सुंदर वाला ईश्वर विहार में रहता था.

पुलिस ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भी मामले की जांच की जा रही है. क्योंकि वंशिका के पिता राकेश बंसल ने कॉलेज प्रबंधन पर फीस को लेकर धमकी देने और इस हत्याकांड में आरोपी का साथ देने का भी आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है.
पढ़ें-रुद्रपुर: नाबालिग से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, डॉक्टर की तलाश

बता दें कि वांशिका बंसल और हत्या का आरोपी आदित्य तोमर दोनों ही एक क्लास में पढ़ते थे. दोनों सिद्वार्थ कॉलेज से डी फार्मा कर रहे थे. गुरुवार शाम को आदित्य तोमर ने वंशिका बंसल की हॉस्टल के बाहर ही सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Last Updated : Mar 4, 2022, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details