उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0ः ऋषिकेश में पुलिस ने शुरू की सख्ती, पहले किया चालान फिर दिया मास्क - Corona Corona in Rishikesh

लॉकडाउन के दौरान ऋषिकेश पुलिस ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों का चालान काटा. जिसके बाद पुलिस ने उनको मास्क भी दिया.

पुलिस ने काटा चालान
पुलिस ने काटा चालान

By

Published : May 19, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:45 PM IST

ऋषिकेश: देश में कोरोना कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 लागू किया गया है. ऐसे में लॉकडाउन के चौथे चरण में कड़ाई से नियमों का पालन करवाने के लिए अर्थदण्ड का प्रावधान किया गया है. इसी क्रम में आज (मंगलवार) ऋषिकेश पुलिस द्वारा बिना मास्क घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई. वहीं कार्रवाई के बाद पुलिस ने उनको मास्क भी दिया.

ऋषिकेश में पुलिस की सख्ती.

बता दें कि, ऋषिकेश में बिना मास्क के बाजार पहुंचने वाले लोगों की अब खैर नहीं है. पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को पकड़कर चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पहले ही दिन दो दर्जन से अधिक चालान काटे गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि चालान काटने के बाद संबंधित लोगों को पुलिस की ओर से मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने लोगों से मास्क पहनकर बाजार में पहुंचने की अपील की है. उन्होंने बताया की कोरोना महामारी के बीच मास्क पहनना अनिवार्य है.

पढ़ें-उत्तराखंड: वन विकास निगम में प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा

वहीं उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा ने बताया कि चौथे लॉकडाउन में सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ चलानी कार्रवाई की जा रही है. खासतौर पर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कर्रवाई करते हुए मास्क भी दिया जा रहा है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details