देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने किराए के मकान में रह रहे लोगों का सत्यापन करने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले कुल 45 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में पुलिस ने मकान मालिकों से मौके से 4 लाख 50 हजार का जुर्माना वसूला है. पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा
SSP ने मकान मालिकों द्वारा किराए पर रह रहे लोगों का सत्यापन नही कराने पर करवाई के लिए निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में आज थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की टीमों ने क्षेत्र के चयनित जगहों पर जाकर नियमानुसार सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान क्षेत्र के कुल 352 मकान मालिक के घरों को चेक किया, जिसमें से 45 मकान मालिक ऐसे थे, जिन्होंने अपने घर पर रहे किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया था, जिस पर पुलिस ने ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है.