उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी की गाड़ी के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार - दो शातिर चोर

रामबहादुर निवासी पिथुवाला ने 19 अगस्त को पुलिस में अपनी गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस चोरी किये गए वाहन की बरामदगी के लिए इलाके में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी.

पुलिस ने दो शातिर चोर गिरफ्तार किया.

By

Published : Aug 22, 2019, 10:07 AM IST

देहरादून: पटेल नगर थाना इलाके में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मोहब्बेवाला टाटा मोटर्स के सामने से चोरी के वाहन के साथ दो शातिर चोरों को धर दबोचा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें:EXCLUSIVE: उत्तरकाशी के बंगाण में तबाही का मंजर, देखते ही देखते नदी में समा गये कई वाहन

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कुछ महीने पहले भी देहरादून से एक गाड़ी पर हाथ साफ किया था. जिसे वे यूपी के सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में छोड़कर भाग गए थे. वहीं, थाना देवबंद में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. आरोपी चोरी किये गए वाहनों के अलावा गौवंश तस्करी में भी लिप्त थे.

पढ़ें:उत्तरकाशीः प्रशासन ने माकुड़ी में दोबारा शुरू किया रेस्क्यू , SDRF गांवों में पहुंचा रही है राहत सामग्री

बता दें कि रामबहादुर निवासी पिथुवाला ने 19 अगस्त को पुलिस में अपनी गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस चोरी किये गए वाहन की बरामदगी के लिए इलाके में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस कड़ी में पुलिस ने मोहब्बेवाला टाटा मोटर्स के सामने से अनवर निवासी सहारनपुर और खुर्शीद निवासी भगवानपुर को चोरी की गई टाटा सूमो के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें:उत्तराखंड: CM ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, 15 शव बरामद, 4 लाख मुआवजे की घोषणा

वहीं, इस मामले में थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपियों ने देहरादून में ही कुछ महीने पहले टाटा सूमो चोरी की थी और सहारनपुर में भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details