उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश से जेवरात चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार, चोरी और मर्डर के आरोप में खा चुके जेल की हवा - ऋषिकेश में चोरी

आखिरकार ऋषिकेश के टिहरी विस्थापित कॉलोनी से जेवरात चुराने वाले दो शातिर पुलिस के हाथ आ गए हैं. एक आरोपी हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है, जो इनदिनों जमानत पर बाहर आया था. जबकि, दूसरा आरोपी भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.

Thieves Arrested From Haridwar
हरिद्वार में चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2023, 5:42 PM IST

ऋषिकेशः टिहरी विस्थापित कॉलोनी लक्कड़ घाट में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और घटना इस्तेमाल बाइक बरामद हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इतना ही नहीं ये आरोपी पहले भी चोरी और मर्डर के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं, इसके बावजूद ही अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पूरे मामले का खुलासा किया. एसएसपी कुंवर के मुताबिक, टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी सुप्रिया भट्ट के घर पर 24 जून की रात को चोरी की घटना हुई थी. जहां अज्ञात चोर ताला तोड़कर लाखों के जेवरात उड़ा ले गए थे. मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें में एक संदिग्ध बाइक नजर आई. जिसके आधार पर पुलिस ने दो चोरों को हरिद्वार के बहादराबाद से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून पुलिस ने डकैतों के मंसूबों पर फेरा पानी, डकैती की योजना बनाते यूपी के 11 बदमाश गिरफ्तार

आरोपी किरण पाल चोरी की मामले में जा चुका है जेलःपुलिस के मुताबिक, एक आरोपी का नाम किरण पाल है, जो ज्वालापुर का रहने वाला है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम विजेंद्र है. जो हरिद्वार के बहादराबाद का निवासी है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि किरण पाल का ससुराल ऋषिकेश में है. वो साल 2019 में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.

आरोपी विजेंद्र हत्या के मामले में काट रहा उम्र कैद की सजाःवहीं, विजेंद्र हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है. फिलहाल, जमानत पर बाहर आने के बाद विजेंद्र ने किरण पाल के साथ मिलकर विस्थापित कॉलोनी में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी खंगाली जा रही है. वारदात में इस्तेमाल बाइक को सीज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details