ऋषिकेशः उत्तराखंड में नशे का कारोबार (uttarakhand drug smuggling) खूब फल फूल रहा है. ताजा मामला ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पुलिस ने हेरोइन (two heroin smuggler arrest) के साथ दो युवकों को दबोचा है. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार को भी सीज कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी देहरादून के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को महंगे दाम पर हेरोइन बेचते थे.
दरअसल, रायवाला थाना पुलिस (Raiwala Police Chowki) छिद्दरवाला में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी देहरादून की ओर से एक कार आती नजर आई. पुलिस को देख कार सवार दोनों युवक उतरकर भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने दोनों युवकों को कुछ दूरी पर पीछा कर दबोच लिया. युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस ने 50-50 ग्राम हेरोइन बरामद की. पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में चरस और नशे की गोलियों के साथ दो सगी बहनें गिरफ्तार
पूछताछ में युवकों की पहचान आलोक पुत्र वकील शाह, निवासी शहीद स्मारक. गुर्जर प्लॉट गुमानीवाला और मोहम्मद हसन पुत्र शमशुल हसन, निवासी चैनपुर, थाना बिथरी, बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS Act) की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.