उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने लूट मामले में एक आरोपी को दबोचा, हत्या के मामले में पहले भी जा चुका है जेल - विकासनगर में लूट का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी नबावगढ़ गिरफ्तार हुआ है. आरोपी के कब्जे से लूट का माल भी बरामद किया गया है. आरोपी मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. वहीं, इस सफलता पर टीम को एसएसपी द्वारा 10 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 7:16 PM IST

देहरादून: राजधानी के विकासनगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को लूट के माल के साथ नबावगढ़ विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी साल 2014 में भी झबरेड़ा (हरिद्वार) से हत्या और साल 2018 में थाना विकासनगर से पर्स स्नैचिंग के आरोप में जेल जा चुका है. आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर की ओर से 10 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

क्या था घटनाक्रम: 24 जून 2023 को शबनम (निवासी डांडा जीवनगढ़ डाकपत्थर) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति ने विकासनगर बाजार में उसका पर्स छीन लिया है. पर्स में 50 हजार रुपये रखे थे. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. घटना का खुलासा करने के लिए थाना विकासनगर और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए और पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अंकित उर्फ बाबा को लूट के 41 हजार रुपये के साथ नबावगढ़ विकासनगर से गिरफ्तार किया.

मुजफ्फरनगर का रहने वाला है आरोपी:एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अभियुक्त अंकित उर्फ बाबा मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. आरोपी वर्तमान में रामपुर घाट रोड पावंटा (हिमाचल) में एक कंपनी में पिछले तीन साल से नौकरी कर रहा है. आरोपी अंकित के घर में उसकी पत्नी, दो लड़के और एक लड़की है.
ये भी पढ़ें:पंतनगर में गोवंश की हत्या और तस्करी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, फरार आरोपियों को खोज रही पुलिस

ऐसे चुराया था महिला का पर्स: 24 जून को आरोपी हिमाचल के पांवटा से देहरादून हरबर्टपुर की तरफ आ रहा था. रास्ते में ढकरानी के पास उसने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार एक पुरुष, एक महिला और 2 बच्चे मिले. महिला के कंधे पर एक सफेद रंग का पर्स था. वहीं से आरोपी उनके पीछे लग गया और हरबर्टपुर रोड होते हुए विकासनगर तक आया. विकासनगर बाजार में आकर मौका पाकर आरोपी अंकित ने मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला का पर्स झपटा मारकर छीन लिया और पहाड़ी गली, केनाल रोड से आसन बैराज होते हुए वापस सिरमौर (हिमाचल) आ गया.
ये भी पढ़ें:तमंचे के बल पर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, आधी रात रिटायर्ड फौजी के घर में की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details