उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ मेले की आड़ में वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, हथियार के साथ 5 गिरफ्तार - कोर्ट

इन दिनों तीर्थनगरी में कांवड़ मेला जोरों पर है. लेकिन हरियाणा के पांच बदमाश मेले का फायदा उठाकर बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन शुक्रवार को लक्ष्मण झूला पुलिस ने ठीक वक्त पर अपराधियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jul 20, 2019, 1:09 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लक्ष्मण झूला पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा के पांच बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि पांचों बदमाश कांवड़ यात्रा की आड़ में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से 2 तमंचे और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

गौर हो कि इन दिनों तीर्थनगरी में कांवड़ मेला जोरों पर है. लेकिन हरियाणा के पांच बदमाश मेले का फायदा उठाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन शुक्रवार को लक्ष्मण झूला पुलिस ने ठीक वक्त पर अपराधियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया.

पुलिस ने बताया कि बैराज चेक पोस्ट के पास चेंकिग के दौरान हरिद्वार से लक्ष्मण झूला जा रही लाल रंग की कार ,जिसकी नंबर प्लेट टूटी हुई थी, उसे रुकने को कहा गया. लेकिन ड्राइवर पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा. शक होने पर कार का पीछा किया गया.

पुलिस ने पांच बदमाशों को किया अरेस्ट.

पढ़ें-14 सालों से अधर में लटका बारात घर का निर्माण, विभाग पर खड़े हो रहे सवाल

जिसे थोड़ी ही दूरी पर पकड़ लिया गया. पुलिस ने मौके से कार सवार पांचों बदमाशों को धर दबोचा. वहीं कार की तलाशी लेने पर 2 तमंचे और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए गए. जिसके बाद पकड़े गए बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि ये सभी पांचों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए यहां आए थे. पकड़े गए आरोपियों के नाम सागर, तनुज, टीनू, नवीन और नीरज है, जो झज्जर हरियाणा के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details